फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार पर लग रहा हत्या का आरोप 

फतुहा में युवक की गोली मारकर हत्या, रिश्तेदार पर लग रहा हत्या का आरोप 

PATNA : राजधानी पटना से सटे फतुहा से इस सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है. जहां आपसी विवाद में गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है. यह घटना फतुहा के कोऑपरेटिव कॉलोनी का है. जहां युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृतक की पहचान मनजीत कुमार उर्फ रवि कुमार के रूप में हुई है.

 

घटना के ब्रे में बताया जा रहा है कि, रवि कुमार अपने घर के पास मोहल्ले के दोस्तों के साथ बैठा था, तभी कुछ अपराधी वहां आए और रवि पर गोली चलाने लगे इस गोलीबारी में रवि अपना जान बचाकर भाग रहा था. इसी क्रम में वह गिर गया जिसके बाद अपराधियों ने उसके ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और बदमाश फरार हो गया. मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीण और परिजन रवि को फतुहा अस्पताल ले गये जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने बताया कि, अभी कुछ दिन पहले ही रवि के साला प्रिंस से उसके किसी बात को लेकर मारपीट की घटना हुई थी. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली पुलिस वालों की घटना स्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. फिलहाल, पुलिस सभी एंग्लो पर जांच में जुट गई है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU