पटना में सड़क हादसे में 15 वर्षीय आदित्य की मौत, शव रखकर हाईवे जाम, गांव में मातम,सदमे में मां,पिता की हो चुकी है मौत
पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठुली पानी टंकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर आदित्य कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया, वहीं गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर रखकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार, आदित्य दोपहर में किसी कार्य से कच्ची दरगाह की ओर जा रहा था। इसी दौरान जेठुली पानी टंकी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी...

पटना जिले के नदी थाना क्षेत्र अंतर्गत जेठुली पानी टंकी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 15 वर्षीय किशोर आदित्य कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया, वहीं गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव को पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर रखकर करीब दो घंटे तक सड़क जाम कर दिया।ग्रामीणों के अनुसार, आदित्य दोपहर में किसी कार्य से कच्ची दरगाह की ओर जा रहा था। इसी दौरान जेठुली पानी टंकी के पास एक अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे
हादसे की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने आदित्य के शव को उठाकर जेठुली के रेडियो स्टेशन के पास पटना-बख्तियारपुर स्टेट हाईवे पर रख दिया और सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार और फतुहा थानाध्यक्ष रूपक कुमार अंबुज दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों को काफी समझाया जिसके बाद लगभग दो घंटे बाद जाम हटाया जा सका।
पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया
नदी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।आदित्य के पिता का निधन सालों पहले हो चुका था। उनकी मां ने हिम्मत न हारते हुए सबलपुर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री में काम करके परिवार का पालन-पोषण किया।आदित्य की असामयिक मौत से परिवार में गहरा शोक है और परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना से गांव में हर आंख नम है और लोगों के बीच शोक का माहौल व्याप्त है।