उपराष्ट्रपति बनेंगे नीतीश?, सफेद कुर्ता में विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप ने कहा- ये तो वो ही लोग जानें कि किसे क्या बनाना है
बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले का सबसे अहम सत्र माना जा रहा है,एक बार फिर भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया । मंगलवार को भी सदन में विपक्षी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया और लॉ एंड ऑर्डर एवं वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की।बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान आज विपक्ष के लगभग सभी विधायक काले कुर्ते में नजर आए। वहीं आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव सफेद कुर्ता-पायजामा...

बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र, जिसे आगामी विधानसभा चुनाव से पहले का सबसे अहम सत्र माना जा रहा है,एक बार फिर भारी हंगामे की भेंट चढ़ गया । मंगलवार को भी सदन में विपक्षी दलों ने जोरदार प्रदर्शन किया और लॉ एंड ऑर्डर एवं वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने की कोशिश की।बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान आज विपक्ष के लगभग सभी विधायक काले कुर्ते में नजर आए। वहीं आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर विधानसभा पहुंचे।इस पर जब उनसे सवाल किया गया कि पूरी पार्टी काले कपड़े में आई है, लेकिन आप सफेद कुर्ते में क्यों हैं, तो तेजप्रताप ने कहा, 'मेरा सादा जीवन उच्च विचार है।मैं हमेशा सफेद कपड़ा पहनता हूं। मैं शनिवार को ही काला कुर्ता पहनता हूं, क्योंकि मेरे ऊपर शनिचरा ग्रह है। उन्होंने कहा कि शनिवार को ही काले कपड़े पहनने से उनका ग्रह शांत रहता है'।
अभी टाइम आने दीजिए
वहीं, बीजेपी नेता बचौल के सीएम नीतीश को उपराष्ट्रपति बनाना शुभ रहेगा वाले बयान पर राजनीति गरमा गई है। इस पर तेज प्रताप से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नीतीश जी क्या ही बनेंगे। ये तो वो ही लोग जानें कि किसे क्या बनाना है। वहीं, जब तेजप्रताप यादव से पूछा गया कि क्या वह आने वाले चुनाव लड़ेंगे तो उन्होंने इस पर सीधा जवाब देने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा, अभी टाइम आने दीजिए। चुनाव लड़ने का सवाल समय आने पर बताया जाएगा।
मां ने उन्हें लेकर जो बयान दिया है वो सही है
इससे पहले सोमवार को पहले दिन के मॉनसून सत्र की कार्यवाही स्थगित होने के बाद तेजप्रताप यादव विधानसभा पहुंचे थे।इस दौरान CM के बेटे निशांत को लेकर पत्रकारों ने उनसे सवाल किया था। उन्होंने कहा कि मां ने उन्हें लेकर जो बयान दिया है वो सही है। CM के बेटे को राजनीति में आना ही चाहिए।इसके बाद तेजप्रताप से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि सरकार किसकी बन रही है। उन्होंने कहा कि देखिए किसकी बनती है। वहीं पहले तेजप्रताप यादव इस सवाल के जवाब में कहते थे- तेजस्वी की ही बनेगी।