नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के सीएम, निशांत ने जनता से की अपील-2010 की तरह इस बार भी भरपूर समर्थन दें
बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन में सीएम पद को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। वहीं चुनाव की तैयारियों के बीच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर हो रही चर्चाओं पर सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने खंडन किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार...

बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होनेवाले हैं। चुनाव से पहले एनडीए और महागठबंधन में सीएम पद को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है। वहीं चुनाव की तैयारियों के बीच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तबीयत को लेकर हो रही चर्चाओं पर सीएम नीतीश के बेटे निशांत ने खंडन किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने मंगलवार को कहा कि उनके पिता पूरी तरह से स्वस्थ हैं। उनकी सेहत को लेकर किसी भी तरह की अफवाह निराधार है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चेहरे पर कोई तनाव या उलझन नहीं है।वे पहले की तरह सक्रिय हैं। उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बने रहेंगे।
2010 की तरह इस बार भी भरपूर समर्थन दें-निशांत
बता दें कि निशांत ने जनता से अपील की कि वे एनडीए की सरकार बनाएं। 2010 की तरह इस बार भी भरपूर समर्थन दें। उन्होंने यह भी दोहराया कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे।इसकी पुष्टि भाजपा नेता अमित शाह और सम्राट चौधरी ने भी की है। हालांकि, जब निशांत से खुद के राजनीति में आने के सवाल पर पूछा गया तो उन्होंने इस पर कोई जवाब नहीं दिया। राजनीति में आने का सवाल सुनते ही वो हंसने लगे।बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार अपने पिता नीतीश कुमार को लेकर हमेशा पॉजिटिव रहते हैं।
निशांत ने विपक्ष को दिया जवाब
निशांत कुमार ने विश्वास जताया कि जनता 2025 के विधानसभा चुनाव में NDA को जिताएगी और 2010 से भी ज्यादा सीटें मिलेंगी। बता दें कि विपक्ष लगातार यह सवाल उठा रहा है कि क्या चुनाव के बाद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे। इस पर निशांत कुमार ने स्पष्ट रूप से कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने अभी-अभी कहा है कि मुख्यमंत्री का चेहरा उनके पिताजी ही होंगे।