CM आवास के लिए भारी संख्या निकले BPSC अभ्यर्थी, भगदड़ जैसे हालात
PATNA : 70वीं BPSC परीक्षा दोबारा करने के मांग को लेकर रविवार को पटना के गांधी मैदान में छात्र संसद हुई. जिसमें जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी शामिल हुए. इसके बाद मार्च निकालने की सहमति बनी. गांधी मैदान से सीएम आवास तक मार्च निकाला गया. जिसमें पीके भी शामिल हैं लेकिन जेपी गोलंबर के पास मार्च को पुलिस ने रोक दिया. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. वज्र वाहन और वाटर कैनन की तैनाती की गई है. छात्रों की मांग है की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाए. बीते कई दिनों से छात्र पटना के गर्दनीबाग में धरना प्रदर्शन कर रहे थे.
BPSC अभ्यर्थियो के द्वारा गांधी मैदान से सीएम आवास के लिए मार्च निकाला गया है. जिसको लेकर डाक बंगला चौराहे पर भी सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद रखा गया है. भारी संख्या में पुलिसकर्मी डाक बंगला पर तैनात है और वाटर कैनन को भी डाक बंगला पर तैनात किया गया है. जेपी गोलंबर पर ही अभी छात्रों को रोका गया है.
वही, प्रदर्शन कर रहे छात्र BPSC की परीक्षा को रद्द करने की मांग के साथ-साथ नॉर्मलाइजेशन को भी रद्द करने की मांग कर रहे हैं. छात्रों को कहना है कि कुछ दिन पहले जो परीक्षा ली गई थी उसे रद्द कर फिर से परीक्षा आयोजित कराई जाए, जबकि बीपीएससी सिर्फ उसी एक केंद्र पर इस परीक्षा को दोबारा से आयोजित कराने के लिए तैयार हैं जहां पर परीक्षा के दौरान गड़बड़ी होने की बात सामने आई थी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU