अयोध्या में सूर्य तिलक पर दिखेगा अद्भुत नजारा, रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक हुआ सूरज तिलक

अयोध्या में सूर्य तिलक पर दिखेगा अद्भुत नजारा, रामलला के मस्तक पर 4 मिनट तक हुआ सूरज तिलक

AYODHYA : आज रामनवमी के खास दिन पर अयोध्या में बने विशाल राम मंदिर में श्री रामलाल का जन्म उत्सव मनाया जा रहा है. इस अवसर पर हर राम भक्त के लिए अमृत वेला है. जन्मोत्सव  की प्रत्येक प्रक्रिया स्मरणीय है. इस बार त्रेता में जन्मे श्री राम के अभिषेक की तैयारी की गई है जो सूर्य तिलक से की जाएगी.

 

आपको बता दे, रामनवमी के दिन दोपहर 12 बजे जब श्री राम का जन्म हुआ. उस समय उनके माथे पर सूर्य की किरणें पड़ी. भगवान राम का सूर्य अभिषेक विज्ञान के फार्मूले के तहत किया गया. वैज्ञानिकों ने इस पर रिसर्च किया था और इसका बीते दिनों ट्रायल भी किया गया जो सफल रहा था.

 

आज रामनवमी के दिन जब भगवान राम का जन्मदिन मनाया गया. उस दौरान उनके माथे पर सूर्य तिलक हुआ. इस पल का साक्षी देश दुनिया में बैठे हर राम भक्त भी बने है. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU