केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया कैशलेस ट्रीटमेंट का ऐलान, 1.5 लाख तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया कैशलेस ट्रीटमेंट का ऐलान, 1.5 लाख तक के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी

DESK : देशभर में जिस तरीके से रोड एक्सीडेंट के मामले सामने आते हैं और एक्सीडेंट में इलाज के अभाव में लोगों की जान तक चली जाती है. इसी को देखते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 'कैशलेस ट्रीटमेंट' योजना का ऐलान किया है. अब सड़क हादसे में इलाज के लिए डेढ़ लाख रुपए तक का खर्च सरकार उठाएगी. इस योजना के तहत सड़क हादसों में घायल किसी भी व्यक्ति को अधिकतम डेढ़ लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलेगा. यह योजना देश भर में लागू होगी और सड़क पर किसी भी प्रकार की दुर्घटना के लिए यह मान्य होगी.

मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भारत मंडपम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के परिवहन मंत्रियों के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमने 'कैशलेस ट्रीटमेंट' की योजना शुरू की है. इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं के घायलों को बगैर समय बिताए बिना पैसों की टेंशन के इलाज उपलब्ध कराना है. यह योजना इलाज प्रक्रिया को तेज करने का कार्य करेगी.

 

यह योजना राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए), पुलिस, अस्पताल और राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों के सहयोग से लागू की जाएगी. सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के ई-विस्तृत दुर्घटना रिपोर्ट (ईडीएआर) एप्लिकेशन को एनएचए की लेनदेन प्रबंधन प्रणाली से जोड़ा जाएगा. इस आईटी प्लेटफॉर्म के जरिए इलाज का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी.

अगले संसद सत्र में मोटर वाहन संशोधन कानून पेश किया जाएगा. उल्लेखनीय है कि सड़क परिवहन और राज्य मार्ग मंत्रालय ने 14 मार्च 2024 को सड़क दुर्घटना पीड़ितों को 'कैशलेस ट्रीटमेंट' प्रदान करने के लिए पायलट योजना शुरू की थी. योजना को बाद में 6 राज्यों में लागू किया गया. अब मार्च से इस पूरे देश में लागू करने की तैयारी है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU