हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें CM पद की शपथ ली, विपक्षी नेताओं का लगा जमावड़ा

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें CM पद की शपथ ली, विपक्षी नेताओं का लगा जमावड़ा

DESK : झारखंड के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली, झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने आज चौथी बार झारखंड की कमान संभाली है, आज रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारोह में हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई.

 

वही, हेमंत सोरेन ने शपथ लेने से पहले झारखंड वासियों को जोहार कहा और आज के दिन को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने राजनीतिक तौर पर इस दिन को खास बताया और कहा कि, हमारी एकता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है. हेमंत सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर अपनी भावना व्यक्त की.

 

इस शपथ ग्रहण समारोह में इंडिया ब्लॉक के तमाम दिग्गज चेहरों ने शिरकत की और हेमंत सोरेन को चौथी बार सीएम बनने पर बधाई दी. हेमंत सोरेन ने शपथ ग्रहण समारोह में झारखंड के पूर्व सीएम शिबू सोरेन, रूपी सोरेन, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल, भगवत मान, लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्णिया सांसद पप्पू यादव, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार, दीपांकर भट्टाचार्य, सुप्रिया श्रीनेत, तारिक अनवर समेत तमाम दिग्गजों ने सीएम हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. 

REPORT - KUMAR DEVANSHU