खरमास के बाद हो सकता है नीतीश कैबिनेट का विस्तार, बीजेपी के चार नए चेहरे हो सकते है शामिल?
PATNA : बिहार में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होना है. उससे पहले नीतीश कुमार अपने कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं. कहा जा रहा है कि खरमास के बाद नीतीश अपने कैबिनेट का विस्तार करेंगे और सियासी गलियारों में यह भी चर्चा है कि भाजपा के चार नए चेहरे को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा.
जानकारी के अनुसार, BJP के जिन मंत्रियों के पास अधिक विभाग हैं, उन्हें कम किया जाएगा. ये विभाग कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों के बीच बंटेंगे. चर्चा है कि कैबिनेट विस्तार में पटना, तिरहुत और सारण प्रमंडल के विधायकों को तरजीह देने की तैयारी है. फिलहाल, नीतीश कैबिनेट में 30 मंत्री है, जिसमें भाजपा के 15 मंत्री शामिल हैं. नीतीश कैबिनेट में अब भी 6 मंत्रियों का पद रिक्त है. ऐसे में यह चर्चा तेज है कि 15 जनवरी के बाद इसका विस्तार हो सकता है.
माना जा रहा है कि बीजेपी के 4 नए चेहरे नीतीश कैबिनेट में शामिल होंगे. जबकि जदयू से भी दो नए चेहरे को मौका दिया जा सकता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिहार में मंत्रिमंडल का विस्तार 15 जनवरी के बाद कभी भी हो सकता है और यह प्रक्रिया 30 जनवरी से पहले पूरी कर ली जाएगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU