लालू के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा - लालू यादव बिहार की राजनीति का एक भद्दा दाग

लालू के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी का पलटवार, कहा - लालू यादव बिहार की राजनीति का एक भद्दा दाग

PATNA : राज्यसभा में अमित शाह के अंबेडकर वाले बयान का असर अब बिहार की राजनीति में भी दिखने लगा है. अमित शाह के बयान के बाद आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव के द्वारा अमित शाह को चोर कहे जाने पर बिहार की राजनीति में घमासान शुरू हो गई है. लालू यादव के इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है और उन्होंने कहा है कि, 'लालू यादव बिहार की राजनीति का एक भद्दा दाग' है.

 

इसके अलावा सम्राट चौधरी ने कहा, ‘लालू यादव राजनीतिक तौर पर चोर साबित हुए. लालू जी बिहार के खजाने को चुराने वाला चोर हैं. लालू जी ने बिहार की जनता के पैसे को चुराया है. अमित शाह को गाली देने का काम किया है इन्होंने. दुर्भाग्य है लालू जैसे नेता को बिहार झेल रहा है. जेल से बाहर आकर राजनीति कर रहे हैं. कहा था जेल से बाहर आते समय की हम बीमार हैं. लोकतंत्र के हत्यारे हैं लालू यादव.’

इसके आगे सम्राट चौधरी ने कहा, ’90 की दशक में लालू कहते थे रानी के पेट से राजा पैदा नहीं होता. पहले उन्होंने रानी लाई, फिर राजकुमारी लायी,फिर राज कुमार लाया अब लालू जी किसको लेकर आएंगे. अंबेडकर का सपना पूरा करने वाले नरेंद्र मोदी हैं.’ 

REPORT - KUMAR DEVANSHU