बेगूसराय में शव मिलने से सनसनी, युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
BEGUSARAI : बेगूसराय में अपराधियों के अंदर खाकी का खौफ खत्म हो चुका है. इसी का नतीजा है कि आए दिन बेगूसराय में अपराधियों के द्वारा जघन्य अपराध किया जा रहा है और इसको रोक पाने में बेगूसराय की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. ताजा मामले में एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. इस घटना के बाद पूरे इलाके में खौफ का माहौल है.
यह घटना बेगूसराय के मुफस्सिल थाना के लोहिया नगर के पूर्वी मोहल्ले की की है. मृतक की पहचान 24 वर्षीय शिवेश समदर्शी के रूप में हुई है. मृतक शिवेश समदर्शी वर्तमान में कोर्ट में प्राइवेट मुंशी के रूप में कार्यरत था. घटना के बारे में मृतक के परिजन में बताया कि शिवेश बुधवार को कोर्ट जाने के लिए घर से निकला था, लेकिन शाम तक घर नहीं आया. जिसके बाद परिजन ने फ़ोन किया लेकिन फ़ोन स्विच ऑफ आने लगा. जिसके बाद पीड़ित परिजन किसी अनहोनी के आशंका में मुफस्सिल थाना को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराया.
अगले सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा बहियार में शव देखा. जिसके बाद परिजन को इसकी सूचना दी गई. शिवेश का शव देखने के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. सब रो-रोकर बुरा हाल हो गया. जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने भी हत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की बहुत ही बेरहमी से हत्या की गई है और उसके शव को बहियार में फेंक दिया गया है.
वही, शव के पास से एक मोटरसाइकिल भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पुलिस ने बरामद किया है. वही मृतक युवक के शरीर पर कई जगह चोट का भी निशान भी देखा गया है. इस घटना के बाद घटनास्थल पर लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU