चंदन मिश्रा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, निशु खान के घर रची गई थी साजिश, मुख्य आरोपी तौसीफ समेत 4 को बंगाल से पटना ला रही पुलिस
चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह सहित चार लोगों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि इन सभी को कोलकाता के एक फ्लैट से दबोचा गया और अब उन्हें पटना लाया जा रहा है।जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश निशु खान के घर पर रची गई थी। पटना के चर्चित पारस अस्पताल शूटआउट में चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, हत्या को अंजाम...

चर्चित चंदन मिश्रा हत्याकांड में पटना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी तौसीफ उर्फ बादशाह सहित चार लोगों को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि इन सभी को कोलकाता के एक फ्लैट से दबोचा गया और अब उन्हें पटना लाया जा रहा है।जांच में सामने आया है कि इस हत्याकांड की साजिश निशु खान के घर पर रची गई थी। पटना के चर्चित पारस अस्पताल शूटआउट में चंदन मिश्रा की हत्या कर दी गई थी। पुलिस के अनुसार, हत्या को अंजाम देने वाले गिरोह की अगुवाई तौसीफ उर्फ बादशाह ने की थी।
वीडियो में बेखौफ नजर आया था तौसीफ
बता दें कि पुलिस के हाथ लगे CCTV फुटेज में देखा गया कि तौसीफ उर्फ बादशाह,चंदन मिश्रा गोलीकांड के दौरान बिना किसी डर के अस्पताल में घुसा और गोलियां चलाने के बाद आराम से बाहर निकल गया। वीडियो में वह सबसे आगे दिख रहा था और किसी तरह का चेहरा छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहा था।सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तारी के समय एक महिला भी इन आरोपियों के साथ थी। फिलहाल चारों को पटना लाकर पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड के पीछे का पूरा नेटवर्क जल्द ही बेनकाब होगा।
आराम से बाहर जाते हुए नजर आया था तौसीफ
जानकारी के लिए आपको बता दें कि तौसीफ उर्फ बादशाह वहीं शख्स है जिसने पारस अस्पताल गोलीकांड में मुख्य भूमिका निभाते हुए शूटरों को लीड किया था। पारस अस्पताल में हुए शूटआउट का जो वीडियो सामने आया था उसमें तौसीफ उर्फ बादशाह सबसे आगे बिना टोपी के नजर आया था। इतना ही नहीं बेखौफ तौसीफ इस वीडियो में आराम से अस्पताल के अंदर दाखिल होकर होकर गोलियां बरसाने के बाद बेहद ही आराम से बाहर जाता भी नजर आया था।