सावन में मीट पार्टी पर बवाल: ललन सिंह को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का फरमान, पटना में लगे पोस्टर
सावन के पवित्र महीने में मीट पार्टी आयोजित करने को लेकर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह विवादों में घिर गए हैं। इस आयोजन के खिलाफ हिंदू शिव भावनी सेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का ऐलान किया है।पटना स्थित भाजपा कार्यालय के पास कई बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें ललन सिंह को मीट पार्टी में खाना परोसते और खाते हुए दिखाया गया है। इन पोस्टरों में आरोप लगाया गया है कि ललन सिंह ने सनातन धर्म और भगवान शिव की भावनाओं का अपमान...

सावन के पवित्र महीने में मीट पार्टी आयोजित करने को लेकर केंद्रीय मंत्री और जेडीयू नेता ललन सिंह विवादों में घिर गए हैं। इस आयोजन के खिलाफ हिंदू शिव भावनी सेना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और उन्हें हिंदू धर्म से बहिष्कृत करने का ऐलान किया है।पटना स्थित भाजपा कार्यालय के पास कई बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें ललन सिंह को मीट पार्टी में खाना परोसते और खाते हुए दिखाया गया है। इन पोस्टरों में आरोप लगाया गया है कि ललन सिंह ने सनातन धर्म और भगवान शिव की भावनाओं का अपमान किया है।
पोस्टर में तीखा संदेश
जदयू सांसद पर आरोप लगाया गया है कि सावन जैसे पवित्र माह में मीट पार्टी देना ललन सिंह द्वारा जानबूझकर हिंदू धर्म और भगवान शिव की आस्था का अपमान है। यह कार्य निंदनीय, आपत्तिजनक और सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला है।हिंदू शिव भावनी सेना ललन सिंह को हिंदू धर्म से बहिष्कृत करता है। अब से ललन सिंह का कोई भी हिंदू धार्मिक कार्यक्रमों, मंदिर प्रवेश, या पूजा-पाठ में स्थान नहीं होगा। सनातन धर्म का अपमान करने वालों को समाज में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जेडीयू ने किया बचाव
इस विवाद के बाद जेडीयू के कई नेताओं ने ललन सिंह का बचाव किया है। मंत्री अशोक चौधरी ने बयान दिया कि,अगर उनके कार्यकर्ता मीट खा रहे थे, तो उसमें गलत क्या है? ललन सिंह खुद तो नहीं खा रहे थे।हालांकि, विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया है और इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताया है।