पटना मेट्रो के तीन कोच राजधानी पहुंचे, ISBT से मलाही पकड़ी तक होगा ट्रायल,15 अगस्त से शुरू हो सकता है परिचालन
पटना मेट्रो परियोजना के तहत राजधानीवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। पुणे से लाए गए मेट्रो के तीन कोच अब पटना पहुंच चुके हैं। इन्हें 74-74 चक्कों वाले विशेष ट्रक पर लादकर सड़क मार्ग से राजधानी लाया गया है। पटना गया डोभी मार्ग से यह यह कोच राजधानी में घुसा। इन ट्रकों की अधिकतम रफ्तार 20 किमी/घंटा निर्धारित की गई थी, जिससे सफर में कुल 8 से 9 दिन का समय लगा।इन मेट्रो कोचों को बैरिया स्थित ISBT डिपो में उतारा गया है, जहां अनलोडिंग और असेम्बलिंग का काम शुरू किया जाएगा। वहीं तकनीकी....

पटना मेट्रो परियोजना के तहत राजधानीवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। पुणे से लाए गए मेट्रो के तीन कोच अब पटना पहुंच चुके हैं। इन्हें 74-74 चक्कों वाले विशेष ट्रक पर लादकर सड़क मार्ग से राजधानी लाया गया है। पटना गया डोभी मार्ग से यह यह कोच राजधानी में घुसा। इन ट्रकों की अधिकतम रफ्तार 20 किमी/घंटा निर्धारित की गई थी, जिससे सफर में कुल 8 से 9 दिन का समय लगा।इन मेट्रो कोचों को बैरिया स्थित ISBT डिपो में उतारा गया है, जहां अनलोडिंग और असेम्बलिंग का काम शुरू किया जाएगा। वहीं तकनीकी टीम अलग-अलग हिस्सों को जोड़ेगी, इसके बाद कड़े तकनीकी परीक्षण के बाद ट्रायल शुरू किया जाएगा।
15 अगस्त को हो सकती है मेट्रो की सौगात
पहले चरण में बैरिया स्थित ISBT से मलाही पकड़ी तक करीब 6.1 किलोमीटर लंबे प्राथमिक कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन का ट्रायल होगा। यह तीन डिब्बों वाली मेट्रो ट्रेन होगी, जिसमें करीब 900 यात्रियों के बैठने और खड़े होने की सुविधा होगी।परियोजना से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, अगस्त के पहले सप्ताह तक ट्रायल पूरा होने की संभावना है। यदि सबकुछ योजना के अनुसार चला, तो 15 अगस्त 2025 को राजधानी को मेट्रो की सौगात मिल सकती है।जानकारी के लिए बता दें कि प्राथमिक कॉरिडोर पर कुल पांच स्टेशन बनाए गए हैं। इसमें मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ, जीरोमाइल और आईएसबीटी शामिल है। हालांकि पांच स्टेशनों में से खेमनीचक स्टेशन अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है, ऐसे में ट्रायल के दौरान इसे बाइपास किया जा सकता है।