लंबे इंतजार के बाद खुशखबरी!,BPSC ने विशेष विद्यालयों में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की

बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। मंगलवार को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा 29 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। लंबे समय से इस बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ी और महत्वपूर्ण........

लंबे इंतजार के बाद खुशखबरी!,BPSC ने विशेष विद्यालयों में शिक्षक भर्ती परीक्षा की तारीख घोषित की

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने राज्य के विशेष विद्यालयों में शिक्षक नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है। मंगलवार को जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, यह परीक्षा 29 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। लंबे समय से इस बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह एक बड़ी और महत्वपूर्ण सूचना है।

कक्षा 6 से 8 के लिए 1,745 पद शामिल
बता दें कि इस भर्ती के लिए विज्ञापन 19 जून 2025 को जारी किया गया था। आयोग ने विशेष शिक्षा से संबंधित कुल 7,279 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की थी। इनमें कक्षा 1 से 5 के लिए 5,534 पद, कक्षा 6 से 8 के लिए 1,745 पद शामिल हैं। आवेदन प्रक्रिया 28 जुलाई 2025 को समाप्त हो चुकी है। अब सभी अभ्यर्थियों की नजर आगामी परीक्षा पर टिकी हुई है।सूत्रों की माने तो  आयोग जल्द ही एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ जारी कर सकता है।

आयोग की ओर से जारी नोटिस।

परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न 
वहीं जानकारी के लिए  बता दें कि परीक्षा में कुल 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिन्हें हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा। प्रश्न पत्र तीन भागों में विभाजित होगा। भाषा: 30 अंक,सामान्य अध्ययन एवं विशेष शिक्षा 40 अंक ,संबंधित विषय 80 अंक। कक्षा 1 से 5 के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ 12वीं उत्तीर्ण योग्यता और विशेष शिक्षा में डी.ई.एल.एड (Diploma in Elementary Education – Special Education) होना आवश्यक है। 

छह महीने का अध्यापन प्रशिक्षण पूरा होना अनिवार्य
वहीं कक्षा 6 से 8 के लिए उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक डिग्री और विशेष शिक्षा में बीएड होना चाहिए।दोनों श्रेणियों के लिए अभ्यर्थियों को छह महीने का अध्यापन प्रशिक्षण पूरा होना अनिवार्य है, साथ ही भारतीय पुनर्वास परिषद (RCI) द्वारा जारी वैध सीआरआर (CRR) नंबर भी जरूरी है।