जन्मदिन पर महावीर मंदिर पहुंचे निशांत कुमार, रुद्राभिषेक कर मां को किया याद, बोले-पिताजी को फिर से बनाइए मुख्यमंत्री
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद रहे। मंदिर में पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में निशांत कुमार ने कहा कि, “आज मेरा जन्मदिन है। किसी ने कहा था कि जन्मदिन के दिन पूजा करनी चाहिए, इसलिए आज महावीर मंदिर पहुंचा...

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने रविवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर पटना के प्रसिद्ध महावीर मंदिर में रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। इस दौरान वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौजूद रहे। मंदिर में पूजा के बाद मीडिया से बातचीत में निशांत कुमार ने कहा कि, “आज मेरा जन्मदिन है। किसी ने कहा था कि जन्मदिन के दिन पूजा करनी चाहिए, इसलिए आज महावीर मंदिर पहुंचा हूं।”
“मां नहीं रहीं, अब पिताजी करवाते हैं पूजा”
उन्होंने अपनी मां को याद करते हुए कहा, “जब मां थीं तो हर साल पूजा करवाती थीं। अब वह हमारे बीच नहीं हैं तो पिताजी ही यह पूजा जारी रखते हैं।” इस दौरान निशांत कुमार ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और जनता से अपील की- उन्होंने कहा कि, “इस बार चुनाव भी है।जनता से यही अनुरोध है कि पिताजी को फिर से मुख्यमंत्री बनाएं। एनडीए को जिताएं। पिताजी ने अभी भी बहुत काम किया है। कुछ दिन पहले ही उन्होंने एक करोड़ लोगों को रोजगार और सरकारी नौकरी देने की बात कही है। अभी 21000 पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है और 40000 और की जाएगी। बिजली फ्री दी गई है 125 यूनिट तक।”
सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
वहीं निशांत कुमार से उनके खुद के चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने सीधा जवाब देने से परहेज करते हुए कहा, “चलिए, ठीक है… इस पर आगे देखा जाएगा।” वहीं प्रदेश में बढ़ते अपराध पर उन्होंने कहा कि, “पुलिस सभी मामलों को देख रही है। जो भी अपराधी होंगे, वे बख्शे नहीं जाएंगे।”बता दें कि निशांत कुमार राजनीति में सक्रिय भूमिका नहीं निभाते हैं लेकिन हाल के महीनों में उनकी सार्वजनिक उपस्थिति बढ़ी है। इससे उनके राजनीति में उतरने की अटकलें तेज हो गई हैं।पूजा के दौरान महावीर मंदिर परिसर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। मंदिर प्रशासन ने उन्हें रुद्राभिषेक पूजा सम्पन्न कराई। निशांत ने लोगों का आशीर्वाद भी लिया।