अररिया: मां ने ही बेटी को मौत के घाट उतारा —कोर्ट ने कहा-मां शब्द को कलंकित किया, सुनाई फांसी की सजा
पूत कपूत हो सकता है, पर माता कुमाता नहीं”…लेकिन अररिया में घटी इस दिल दहला देने वाली घटना ने इस कहावत को जैसे चकनाचूर कर दिया। नरपतगंज प्रखंड के रामघाट कोशिकापुर में एक मां ने अपनी 10 वर्षीय मासूम बेटी शिवानी की उसी हाथों से हत्या कर दी, जिन हाथों को उसकी रक्षा की शपथ लेनी चाहिए थी। प्रेमी के साथ अवैध संबंध छिपाने की कोशिश में मासूम की जिंदगी.....
“पूत कपूत हो सकता है, पर माता कुमाता नहीं”…लेकिन अररिया में घटी इस दिल दहला देने वाली घटना ने इस कहावत को जैसे चकनाचूर कर दिया। नरपतगंज प्रखंड के रामघाट कोशिकापुर में एक मां ने अपनी 10 वर्षीय मासूम बेटी शिवानी की उसी हाथों से हत्या कर दी, जिन हाथों को उसकी रक्षा की शपथ लेनी चाहिए थी। प्रेमी के साथ अवैध संबंध छिपाने की कोशिश में मासूम की जिंदगी का गला घोंट देने वाली इस घटना की सुनवाई में एडीजे-4 रवि कुमार की अदालत ने इसे ‘रेयर ऑफ द रेयरेस्ट’ करार दिया। यह घटना लगभग तीन साल पहले की है।
वहीं गुरुवार को सजा पर सुनवाई के बाद अदालत ने 35 वर्षीय पूनम देवी को फांसी की सजा सुनाते हुए कहा इसने मां शब्द को कलंकित किया है। दोषी को गर्दन में फांसी लगाकर तब तक लटकाया जाए, जब तक उसकी मृत्यु न हो जाए।कोर्ट ने कहा कि, इसके अलावा विभिन्न धाराओं में 60 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी लगाया गया है।
घटना ने कंपा दिया था पूरा इलाका
जानकारी के लिए बता दें कि यह वारदात 10 जुलाई 2023 की शाम की है।पूनम देवी अपने पति चंदन के पंजाब में मजदूरी करने के दौरान रूपेश कुमार सिंह के साथ अवैध संबंध बना चुकी थी। 21 जून 2023 को 10 वर्षीय शिवानी ने अपनी मां को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया।बच्ची ने यह बात पिता को बताने की बात कही और इसी बात ने उसकी जिंदगी खा ली।इसके बाद पूनम और रूपेश, शिवानी को लगातार डांट-फटकार और प्रताड़ना देने लगे। तभी खबर मिली कि पति चंदन वापस घर लौटने वाला है और पूनम को अपनी करतूत बेनकाब होने का डर सताने लगा।
कीटनाशक मिला भोजन
बता दें कि 10 जुलाई की शाम पूनम हटिया से मछली और कीटनाशक दवा खरीदकर लाई। पहले उसने मछली में कीटनाशक मिलाकर बेटी को खिलाया। शिवानी जैसे ही बेहोश हुई, पूनम ने घर में रखे सब्जी काटने वाले चाकू से गला और पेट पर वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को मकई के ढेर में छिपा दिया और पूरे गांव में अपनी बेटी के अपहरण का नाटक शुरू कर दिया।
जांच में खुला पूरा राज
बता दें कि दो दिन बाद 12 जुलाई 2023 को शिवानी का शव मकई के ढेर से बरामद हुआ।गले और पेट पर घाव के निशान देखकर पुलिस ने हत्या की पुष्टि कर दी। जांच के दौरान आसपास के लोगों ने पूनम के अवैध संबंधों की जानकारी दी।पुलिस ने पहले प्रेमी रूपेश से पूछताछ की उसने अपना संबंध स्वीकार कर लिया।इसके बाद पुलिस ने जब पूनम से सख्ती से पूछताछ की, तो वह टूट गई और पूरी साजिश कबूल कर ली।
चार्जशीट सिर्फ पूनम के खिलाफ
इस मामले में चौकीदार भगवान कुमार पासवान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें पूनम के साथ उसका प्रेमी रूपेश भी आरोपी बनाया गया था।
लेकिन जांच में हत्या की सीधी जिम्मेदारी सिर्फ पूनम पर साबित हुई, जिसके बाद केवल उसी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल हुई।अदालत ने कहा कि यह अपराध मानवता को झकझोरने वाला है एक मां द्वारा अपनी ही कोख से जन्मी बच्ची की हत्या का प्रयास समाज की आत्मा को घायल कर देता है।इसलिए इसे सबसे दुर्लभ मामलों की श्रेणी में रखकर फांसी की सजा सुनाई जाती है।













