पटना: एलजेपी (रामविलास) का 25वां स्थापना दिवस आज, शहर सजा—बापू सभागार में भव्य समारोह
पटना के बापू सभागार में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपना 25वां स्थापना दिवस अभूतपूर्व भव्यता के साथ मनाएगी। कार्यक्रम को लेकर राजधानी भर में तैयारियां चरम पर हैं। मुख्य मार्गों, चौक–चौराहों और प्रमुख स्थलों पर आकर्षक होर्डिंग, पोस्टर और पार्टी के झंडे लगाए गए हैं।कार्यक्रम स्थल को हाईटेक लाइटिंग, मॉडर्न डेकोरेशन और विशेष स्वागत द्वारों से सुसज्जित किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह आयोजन एलजेपी (रामविलास) के इतिहास का सबसे....
पटना के बापू सभागार में आज लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) अपना 25वां स्थापना दिवस अभूतपूर्व भव्यता के साथ मनाएगी। कार्यक्रम को लेकर राजधानी भर में तैयारियां चरम पर हैं। मुख्य मार्गों, चौक–चौराहों और प्रमुख स्थलों पर आकर्षक होर्डिंग, पोस्टर और पार्टी के झंडे लगाए गए हैं।कार्यक्रम स्थल को हाईटेक लाइटिंग, मॉडर्न डेकोरेशन और विशेष स्वागत द्वारों से सुसज्जित किया गया है। पार्टी सूत्रों के अनुसार, यह आयोजन एलजेपी (रामविलास) के इतिहास का सबसे बड़ा और सबसे प्रभावशाली समारोह बनने जा रहा है। हजारों कार्यकर्ताओं के जुटने की संभावना है।
चिराग पासवान होंगे मुख्य अतिथि
बता दें कि इस समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। हाल ही में चुने गए विधायक, बिहार सरकार के नए मंत्री, राष्ट्रीय-प्रदेश पदाधिकारी और जिला से लेकर प्रखंड स्तर तक के नेता बड़ी संख्या में शामिल होंगे।मंच से पार्टी अपने नवनिर्वाचित विधायकों और मंत्रियों का विशेष अभिनंदन करेगी, जो इस बार समारोह का प्रमुख आकर्षण रहेगा।
दलित सेना का बड़ा पुनर्गठन संभव
स्थापना दिवस पर एलजेपी (रामविलास) की अहम इकाई दलित सेना के व्यापक पुनर्गठन की घोषणा की पूरी संभावना है। चिराग पासवान इसके संकेत पहले ही दे चुके हैं। दलित समाज के मुद्दों को सशक्त रूप से उठाने की जिम्मेदारी अरुण भारती को सौंपी गई है, जो राज्यव्यापी अभियान की रणनीति तैयार कर रहे हैं।वहीं मंच से पार्टी आगामी वर्ष की बड़ी रणनीतियों और कार्यक्रमों की घोषणा करेगी। चिराग पासवान पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि खरमास समाप्त होने के बाद 14 जनवरी से वे पूरे बिहार में व्यापक जन यात्रा की शुरुआत करेंगे।यह यात्रा गांव-गांव पहुंचकर सड़क–पुलों की स्थिति, शिक्षा–स्वास्थ्य व्यवस्था, बिजली–पानी की दिक्कतें, और किसान–मजदूर से जुड़े मुद्दों पर लोगों की बात सीधे सुनने पर केंद्रित होगी।
19 सीटों पर ऐतिहासिक जीत
बता दें कि समारोह में पार्टी अपने बीते वर्ष की उपलब्धियों को भी सामने रखेगी। पिछले स्थापना दिवस पर किए गए संगठनात्मक विस्तार के फैसलों का असर इस बार के चुनाव परिणामों में स्पष्ट दिखा।एनडीए के सहयोगी के रूप में एलजेपी (रामविलास) ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा और 19 सीटों पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की। जीत के बाद पार्टी के दो विधायकों को मंत्री पद मिला। पार्टी इन उपलब्धियों को मंच से विस्तार से प्रस्तुत करेगी।इस बार भी माना जा रहा है कि चिराग पासवान संगठन विस्तार, सामाजिक समीकरणों और अगले चुनाव को ध्यान में रखते हुए बड़ी राजनीतिक घोषणाएं कर सकते हैं।













