LAND FOR JOB SCAM: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ED ने पूछे कई तीखे सवाल, लालू प्रसाद यादव से भी हो सकती है कल पूछताछ

LAND FOR JOB SCAM मामले में ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को पूछताछ के लिए बुलाया। जहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई। राबड़ी देवी करीब पौने 3 बजे ED ऑफिस से बाहर निकलीं। करीब 4 घंटे चली लंबी पूछताछ के दौरान ईडी अफसरों ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी से कई तीखे सवाल पूछे

LAND FOR JOB SCAM: पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ED ने पूछे कई तीखे सवाल, लालू प्रसाद यादव से भी हो सकती है कल पूछताछ
RABRI DEVI-TEJPRATAP YADAV-LALU YADAV

LAND FOR JOB SCAM मामले में ईडी ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और उनके बेटे तेज प्रताप यादव को  पूछताछ के लिए बुलाया। जहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई। राबड़ी देवी करीब पौने 3 बजे  ED ऑफिस से बाहर निकलीं। करीब 4 घंटे चली लंबी पूछताछ के दौरान ईडी अफसरों ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी से कई तीखे सवाल पूछे। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी मंगलवार को करीब साढ़े १० बजे के आस पास ईडी दफ्तर पहुंची। जहां उनसे करीब 4 घंटे तक पूछताछ हुई। बता दें कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान RJD के नेता लगातार केंद्र और बिहार सरकार पर हमलावर नजर आए। 

पूर्व सीएम रबड़ी देवी सवालों का जवाब नहीं दे पाई

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से ईडी ने  सबसे पहला सवाल किया कि तेजस्वी यादव ने दिल्ली में न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी वाला बंगला कैसे लिया? इस पर रबड़ी देवी ने जवाब दिया  कि उन्हें इसके बारे में नहीं पता। फिर  ईडी ने रबड़ी देवी से सगुना मोड़ अपार्टमेंट की जमीन और पैसे को लेकर सवाल किया। इस पर भी रबड़ी देवी ने ना में ही जवाब दिया। इसके बाद ईडी ने राबड़ी देवी से पूछा कि  जिन लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई उनको आप कैसे जानती हैं? आप उन लोगों से पहली बार कब मिलीं? उन लोगों को नौकरी देने के लिए आपने क्यों पैरवी की? वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूर्व सीएम रबड़ी देवी इन सवालों का भी जवाब नहीं दे पाई। 

बेटे तेज प्रताप से ईडी अभी भी पूछताछ कर रही है

वहीं बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप से ईडी अभी भी पूछताछ कर रही है। पूर्व मंत्री तेजप्रताप यादव आज दोपहर 12:15 बजे पटना स्थित ईडी कार्यालय पहुंचे। बता दें, लैंड फॉर जॉब मामले में तेजप्रताप यादव से ईडी की टीम पहली बार पूछताछ कर रही है। इससे पहले साल 2024 के जनवरी महीने में तेजस्वी यादव से ईडी की टीम ने लंबी पूछताछ की थी। ख़बरों की माने तो बुधवार को पटना के ईडी दफ्तर में लालू प्रसाद यादव  से भी जमीन के बदले नौकरी मामले में पूछताछ हो सकती है।