आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के ठिकानों पर छापा, STF और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, भारी संख्या में पुलिस तैनात
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी से दानापुर विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को STF और पुलिस द्वारा उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई इसमें कोथवा स्थित आवास, कार्यालय सहित चार ठिकानों पर, नौबतपुर, गोला रोड अभियंता नगर स्थित महाजन मेंशन, बिहटा, पटना शामिल है। ...

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पार्टी से दानापुर विधायक रीतलाल यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। शुक्रवार को STF और पुलिस द्वारा उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की गई इसमें कोथवा स्थित आवास, कार्यालय सहित चार ठिकानों पर, नौबतपुर, गोला रोड अभियंता नगर स्थित महाजन मेंशन, बिहटा, पटना शामिल है। आज दोपहर में रेड शुरू हुई थी। छापेमारी की कार्रवाई सिटी एसपी सरथ आर एस के नेतृत्व में की गई। विधायक रीतलाल यादव के घर के बाहर करीब 500 से 1000 की संख्या में पुलिस और फोर्स को तैनात किया गया था। कोर्ट के आदेश पर टीम दानापुर विधायक के घर छापेमारी करने के लिए पहुंची थी।
कई थानों के पुलिस अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल
बता दें कि कई थानों के पुलिस अधिकारी भी इस कार्रवाई में शामिल हैं। सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई एक व्यक्ति की शिकायत पर की जा रही है। शिकायतकर्ता ने विधायक रीतलाल यादव और अन्य लोगों के खिलाफ आवेदन दिया था। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है। एक व्यक्ति ने दानापुर विधायक रीतलाल यादव और 6-7 अन्य के खिलाफ आवेदन दिया था।पटना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। उसी मामले में न्यायालय के आदेश लेकर छापेमारी की गई। फिलहाल पूरा मामला क्या है इस पर अभी पुलिस कुछ भी बताने से इनकार कर रही है। बताया जाता है कि छापेमारी के लिए पुलिस आरजेडी विधायक के दानापुर स्थित आवास पर पहुंची तो आसपास के लोग हैरान रह गए। सैकड़ों की संख्या में पुलिस के साथ एसटीएफ भी थी। खुद पटना के एसएसपी भी पहुंचे थे। हालांकि खबरों की माने तो जब पुलिस पहुंची तो विधायक रीतलाल यादव अपने आवास पर नहीं मिले।