दिलीप जायसवाल के गार्ड सुसाइड केस में मां ने बहू पर लगाया आरोप, पत्नी बोली-सास के आरोपों में कोई दम नहीं..ननद मुझे मारती थी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा(45) ने 8 अगस्त को उनके सरकारी आवास पर खुदकुशी कर लिया था। सचिवालय थाना क्षेत्र में MLC हाउस नंबर 21 में गार्ड आशुतोष मिश्रा ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मारी थी । अब वहीं तीन दिन बाद  हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। मृतक हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा की मां प्रमिला देवी ने बहू और उसकी मां पर...

दिलीप जायसवाल के गार्ड सुसाइड केस में मां ने बहू पर लगाया आरोप, पत्नी बोली-सास के आरोपों में कोई दम नहीं..ननद मुझे मारती थी

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा(45) ने 8 अगस्त को उनके सरकारी आवास पर खुदकुशी कर लिया था। सचिवालय थाना क्षेत्र में MLC हाउस नंबर 21 में गार्ड आशुतोष मिश्रा ने लाइसेंसी पिस्टल से अपने सिर में गोली मारी थी । अब वहीं तीन दिन बाद  हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा के सुसाइड केस में नया मोड़ आ गया है। मृतक हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा की मां प्रमिला देवी ने बहू और उसकी मां पर खुदकुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। प्रमिला देवी ने सचिवालय थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया है। प्रमिला देवी ने आरोप लगाते हुए कहा, 'पैसे के लिए मेरे बेटे को शारीरिक और मानसिक रूप से टॉर्चर किया जा रहा था। पत्नी सोनी कुमारी और सास सरोज देवी की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड कर लिया। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।'

दोनों मां-बेटी ने मिलकर उकसाया-मृतक की मां

हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा की मां ने कहा कि नौकरी और रुपए की लालच में मेरे बेटे को खुदकुशी के लिए दोनों मां-बेटी ने मिलकर उकसाया। पैसे के लिए हमेशा दबाव बनाया जाता था। वहीं, आशुतोष की पत्नी सोनी कुमारी का कहना है कि उसका अपने पति के साथ अच्छा रिश्ता था। परिवार पर टेंशन ज्यादा थी। सोनी ने कहा, 'मैंने अपने पति को सुसाइड जैसे कदम उठाने से रोका था। मृतक गार्ड की पत्नी का कहना है, 'सास के आरोपों में कोई दम नहीं है। परिवार में बहुत दिक्कत थी। पति के सामने ननद मुझे मारती थी। पति कभी कुछ बोलते थे। मैं ही उनको बोलती थी कि कभी गलत कदम मत उठाइएगा।

मुझ पर लगाए सारे आरोप गलत-मृतक की सास

वहीं आशुतोष की सास राजेश्वरी पाठक ने कहा,मुझ पर लगाए सारे आरोप गलत हैं। मेरी बेटी ने कोई गलत नहीं किया। मेरा दामाद से कोई झगड़ा नहीं हुआ था। हमलोगों ने कुछ नहीं किया। समधिन की ही बेटी और उसका दामाद धन हड़पना चाहते हैं। सारे आरोप गलत हैं। हमलोगों पर क्यों आरोप लगा रहे नहीं पता। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना से पहले मृतक ने पत्नी से फोन पर बातचीत की थी। किसी बात को लेकर दोनों के बीच तनाव बढ़ गया था। कहासुनी हुई, फिर फोन कट गया। गौरतलब हो कि 8 अगस्त को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के सरकारी आवास पर हाउस गार्ड आशुतोष मिश्रा ने खुदकुशी कर लिया था। आशुतोष मिश्रा CRPF में थे और गया के टेकारी थाना के लाव गांव के रहने वाले थे।