कन्हैया कुमार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निकले CM हाउस को घेरने, सचिन पायलट भी मौजूद, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा आज राजधानी पटना में समाप्त होगी। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार इस दौरान 5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने सदाकत आश्रम से निकल चुके हैं। प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रस नेता सचिन पायलट और कन्हैया कुमार शामिल हैं।

कन्हैया कुमार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ निकले CM हाउस को घेरने, सचिन पायलट भी मौजूद, पुलिस ने वाटर कैनन का किया इस्तेमाल

कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार की 'पलायन रोको, नौकरी दो' पदयात्रा  कल यानी 10 अप्रैल को राजधानी पटना में समाप्त हो गई। वहीं कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार आज  5 हजार कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने सदाकत आश्रम से निकल चुके हैं। प्रदर्शन में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रस नेता सचिन पायलट और कन्हैया कुमार शामिल हैं।

पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया 

बता दें कि पुलिस ने प्रदर्शन को राजपुल के पास बैरेडिकेंड लगाकर रोक दिया है। इसके बावजूद कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है। इसी बीच पुलिस और कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक भी हुई है। दोनों ओर से झड़प और धक्का मुक्की के बाद पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया गया। पुलिस ने कन्हैया समेत कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है। राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट भी मार्च में शामिल हैं।कांग्रेस नेता सीएम नीतीश कुमार से मिलकर बिहार के युवाओं से जुड़ी दिक्कतों पर बात करना चाहते हैं।

प्रदर्शन के पहले सचिन पायलट ने मीडिया से की बात

वहीं इस प्रदर्शन के पहले सचिन पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, बिहार में कांग्रेस महागठबंधन में चुनाव लड़ेगी, लेकिन सीएम कौन होगा इसका फैसला चुनाव के बाद होगा।पायलट ने कहा कि, नीतीश जी को अगर मोदी को समर्थन देना ही था, तो बिहार के नौजवानों के लिए 10-20 लाख नौकरी मांग लेते हैं। हमें बुरा नहीं लगता। अगर समर्थन की कीमत बिहार के नौजवानों का भविष्य होता है तो हम भी कहते हैं आप जाइए कोई बात नहीं।बिहार के नौजवान किसी से भीख नहीं मांग रहे हैं। वह इतना चाहते हैं कि रिश्वत और पैसा देकर पेपर आउट ना किया जाए। भेदभाव करके नौकरियों का आवंटन न किया जाए। बिहार के लोग बहुत समझदार हैं। पहले जाति धर्म के नाम पर वोट देते थे, लेकिन अब विकास के नाम पर वोट देते हैं।'

सचिन पायलट ने कहा ..

सचिन पायलट ने कहा कि,कांग्रेस हमेशा जनता और युवाओं के साथ खड़ी रहेगी। केंद्र सरकार ने बिहार से जो वादे किए थे, वो पूरे नहीं हुए। इसलिए हम जवाब मांगने का काम करेंगे। लोकतांत्रिक तरीके से हम पूरे जोश के साथ विरोध करेंगे।'वहीं पटना के मौर्या होटल में पीसी करने के बाद सचिन पायलट खुद ड्राइव कर सदाकत आश्रम के लिए निकले। कांग्रेस दफ्तर से 200 मीटर पहले उनकी गाड़ी जाम में फंस गई। पायलट वहां से पैदल ही सदाकत आश्रम पहुंचे।