झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट, "हल जोतो..रोपा रोपो" कार्यक्रम में होने वाले थे शामिल,नगड़ी इलाके में निषेधाज्ञा लागू

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन को रविवार (24 अगस्त) की सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी। सोरेन ने आरोप लगाया कि यह कदम उन्हें नगड़ी के आदिवासी और मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए उठाया गया है। चंपाई सोरेन आज नगड़ी में किसानों की जमीन बचाने के लिए आयोजित ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इस कार्यक्रम में हजारों ग्रामीण रिम्स-2 के लिए चिह्नित भूमि...

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन हाउस अरेस्ट, "हल जोतो..रोपा रोपो" कार्यक्रम में होने वाले थे शामिल,नगड़ी इलाके में निषेधाज्ञा लागू

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपाई सोरेन को रविवार (24 अगस्त) की सुबह हाउस अरेस्ट कर लिया गया। इसकी जानकारी खुद उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी। सोरेन ने आरोप लगाया कि यह कदम उन्हें नगड़ी के आदिवासी और मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए उठाया गया है। चंपाई सोरेन आज नगड़ी में किसानों की जमीन बचाने के लिए आयोजित ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। इस कार्यक्रम में हजारों ग्रामीण रिम्स-2 के लिए चिह्नित भूमि पर हल चलाकर विरोध जताने वाले थे।

नगड़ी इलाके में निषेधाज्ञा लागू
बता दें कि इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरे इलाके में बैरिकेडिंग की गयी है और अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है। निषेधाज्ञा भी लागू कर दी गयी है। प्रशासन ने नगड़ी स्थित प्रस्तावित जमीन के आसपास बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की है। साथ ही, प्रस्तावित स्थल तक पहुंचने से पहले 6 लेयर की बैरिकेडिंग लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार का विरोध प्रदर्शन रोका जा सके।

https://x.com/ChampaiSoren/status/1959502889379918266?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1959502889379918266%7Ctwgr%5Ec9a36475b3cda1d630cfaf89ee1b3c0101f250b6%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fnavbharattimes.indiatimes.com%2Fstate%2Fjharkhand%2Franchi%2Fformer-chief-minister-champai-soren-house-arrested-stopped-from-ploughing-with-farmers-at-rims-2-construction-site%2Farticleshow%2F123481546.cms

हल जोतो, रोपा रोपो
सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, “नगड़ी के आदिवासी/मूलवासी किसानों की आवाज उठाने से रोकने के लिए झारखंड सरकार ने आज सुबह से मुझे हाउस अरेस्ट कर लिया है।” उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई सरकार की दमनकारी नीति का हिस्सा है।मालूम हो आज ‘हल जोतो, रोपा रोपो’ कार्यक्रम के तहत चंपाई सोरेन और अन्य नेताओं समेत हजारों की संख्या में ग्रामीणों का नगड़ी में प्रस्तावित रिम्स-2 की भूमि पर हल चलाकर विरोध जताने का कार्यक्रम था।बता दें कि  नगड़ी और आसपास के गांवों में रिम्स-2 के लिए चिह्नित जमीन पर खेती करने से रैयतों को रोके जाने और कांटेदार तारों से घेराबंदी किये जाने से ग्रामीणों में नाराजगी है।