बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी ने कर दिया ऐलान,सरकार बनी तो लागू होगी 100% डोमिसाइल नीति, BJP बोली- ..कुछ भी वादा कर सकते हैं
बिहार चुनाव को देखते हुए अब बिहार में डोमिसाइल का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर राजद ने एक ट्विट कर मामले को और गरमा दिया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ आरजेडी के सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा गया है कि बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। वहीं आरजेडी के पोस्ट में...

बिहार चुनाव को देखते हुए अब बिहार में डोमिसाइल का मुद्दा जोर पकड़ने लगा है। वहीं इस मुद्दे को लेकर राजद ने एक ट्विट कर मामले को और गरमा दिया है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेताप्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर के साथ आरजेडी के सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा गया है कि बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। वहीं आरजेडी के पोस्ट में यह भी लिखा गया है कि "तेजस्वी यादव जी ने जो कह दिया समझो वह पूरा हो गया। तेजस्वी यादव जी की हर बात हर संकल्प की यही विश्वसनीयता उन्हें सभी राजनेताओं से अलग बनाती है। युवाओं के हृदय में स्थान दिलाती है। बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू करेंगे। "
बिहार में 100% डोमिसाइल लागू करने की बात कहते रहे हैं
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार बिहार में 100% डोमिसाइल लागू करने की बात कहते रहे हैं। बीते मार्च में तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा था कि अगर उनकी सरकार बनती है तो बिहार में 100% डोमिसाइल लागू की जाएगी। तेजस्वी यादव ने बिहार में 100% डोमिसाइल नीति लागू करने का वादा कर राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। गौरतलब हो कि पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में बीते 5 मार्च को आयोजित युवा चौपाल को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो 100% मूल निवास नीति (डोमिसाइल पॉलिसी) लागू की जाएगी।
तेजस्वी यादव क्या समझेंगे कि डोमिसाइल नीति क्या होती है-बीजेपी
वहीं आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की घोषणा पर पलटवार करते हुए भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि 'तेजस्वी यादव क्या समझेंगे कि डोमिसाइल नीति क्या होती है। उसका बिहार के युवाओं पर क्या प्रभाव पड़ेगा? तेजस्वी यादव की बातें हवा हवाई और गुमराह करने वाली होती है। जब सरकार बननी ही नहीं है तो कुछ भी बोल सकते हैं, कुछ भी वादा कर सकते हैं। तेजस्वी यादव को यह जानना समझना चाहिए कि बिहार के युवा दूसरे राज्यों में भी अपने प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। बड़ी संख्या में बिहार के लोग दूसरे राज्य में सरकारी नौकरियां कर रहे हैं। बिहार डोमिसाइल नीति लागू करेगा तो क्या दूसरे राज्य नहीं करेंगे? फिर बिहार के लोग दूसरे राज्य में नौकरी ले पाएंगे क्या?' इस नीति के तहत बिहार सरकार की सभी सरकारी नौकरियों और योजनाओं में केवल बिहार के मूल निवासियों को ही प्राथमिकता और अधिकार मिलेगा। इसका उद्देश्य यह है कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों के मुकाबले बिहार के युवाओं को अधिक अवसर मिलें। राज्य की प्रतिभा को यहीं रोका जा सके।