ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी,पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा, 29 मई को करेंगे उद्घाटन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के आखिर में दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।पीएम मोदी का  29 मई को पटना और 30 मई को बिक्रमगंज में कार्यक्रम है। इस दौरान पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के विश्वस्तरीय टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे..

ऑपरेशन सिंदूर के बाद बिहार दौरे पर आ रहे पीएम मोदी,पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल पर 100 फीट ऊंचा तिरंगा, 29 मई को करेंगे उद्घाटन
PM MODI

ऑपरेशन सिंदूर के बाद  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी महीने के आखिर में दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं।पीएम मोदी का  29 मई को पटना और 30 मई को बिक्रमगंज में कार्यक्रम है। इस दौरान पीएम मोदी पटना एयरपोर्ट के विश्वस्तरीय टर्मिनल का लोकार्पण करेंगे।पटना एयरपोर्ट का नया टर्मिनल लगभग बनकर तैयार हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इससे पहले नए टर्मिनल के बाहर 100 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा लगाया गया है। एयरपोर्ट आने वाले यात्रियों की नजर सबसे पहले तिरंगे पर जाती है। एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे खास तौर पर एयरपोर्ट की सुंदरता और देशभक्ति को दिखाने के लिए लगाया है। पीएम मोदी इस मौके पर बिहटा एयरपोर्ट की नींव भी रखेंगे। कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।


वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने प्रधानमंत्री के आगमन पर कहा कि पाटलिपुत्र की धरती को पीएम मोदी का इंतजार है। ऑपरेशन सिंदूर के पराक्रम के बाद प्रधानमंत्री का बिहार आगमन हो रहा है। पूरा बिहार उनके स्वागत के लिए तैयार बैठा है। पटना एयरपोर्ट पर एक नया टर्मिनल बिल्डिंग बनकर तैयार हो गया है। यह नया टर्मिनल 65,155 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला है और इसकी वार्षिक यात्री वहन क्षमता 25 लाख से बढ़ाकर 1 करोड़ कर दी गई है। इस टर्मिनल से यात्रियों को अब और ज्यादा सुविधाएं मिलेंगी।


नीचे आगमन  और ऊपर प्रस्थान की व्यवस्था है। इसमें 64 चेक-इन काउंटर हैं, जिससे लोगों को लाइन में ज्यादा देर नहीं लगानी पड़ेगी। 13 बोर्डिंग गेट और 5 लगेज बेल्ट लगाए गए हैं। बड़ी और मल्टी-लेवल पार्किंग बनाई गई है, जहां करीब 7,500 गाड़ियां खड़ी हो सकती हैं।पूरे टर्मिनल में अत्याधुनिक सुरक्षा और सफाई की व्यवस्था की गई है