तेजप्रताप यादव का तेजस्वी पर सीधा वार- पार्टी नहीं..जनता हमारी मालिक है

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, महागठबंधन के नेताओं की रैलियां और जनसभाएं लगातार तेज़ होती जा रही हैं। राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर माहौल गर्मा रहे हैं।इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार को राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो करेंगे। रीतलाल, दानापुर से उम्मीदवार हैं।रोड शो दोपहर तीन बजे सगुना मोड़ से शुरू होगा। यह जमालुद्दीन चक तक .....

तेजप्रताप यादव का तेजस्वी पर सीधा वार- पार्टी नहीं..जनता हमारी मालिक है

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आ रहे हैं, महागठबंधन के नेताओं की रैलियां और जनसभाएं लगातार तेज़ होती जा रही हैं। राजद, कांग्रेस और अन्य दलों के बड़े नेता जनता के बीच पहुंचकर माहौल गर्मा रहे हैं।इसी कड़ी में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सोमवार को राजद प्रत्याशी रीतलाल यादव के समर्थन में रोड शो करेंगे। रीतलाल, दानापुर से उम्मीदवार हैं।रोड शो दोपहर तीन बजे सगुना मोड़ से शुरू होगा। यह जमालुद्दीन चक तक होगा। इस दौरान सांसद डॉ. मीसा भारती भी मौजूद रहेंगी।वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव भी आज  पटना के बाढ़, मोकामा सहित 15 जगह पर जनसभा करेंगे। तेजस्वी की रैलियों में भीड़ उमड़ने की संभावना जताई जा रही है।

प्रियंका गांधी के तीन शहरों में रोड शो
वहीं कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा भी बिहार में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।वह आज सोनबरसा, रोसड़ा और लखीसराय में रोड शो करेंगी।
कांग्रेस ने प्रियंका की रैलियों को महिला मतदाताओं और युवाओं से जोड़ने की रणनीति बनाई है।इसी बीच कल सोमवार( 2 नवम्बर) को लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव के उस बयान का जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने कहा था पार्टी ही माई-बाप है। तेजप्रताप ने सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया है। 

तेजप्रताप यादव ने तेजस्वी पर कसा तंज
 तेजप्रताप यादव ने लिखा है किसी भी पार्टी से बड़ी हमारी आदरणीय जनता मालिक होती है!हमारे छोटे और नादान भाई तेजस्वी ने आज महुआ में कहा कि पार्टी से बड़ा कोई नहीं होता है।लेकिन हम अपने छोटे भाई को यह कहना चाहेंगे कि पार्टी से बड़ी हमारी जनता मालिक होती है।लोकतंत्र में सबसे बड़ी केवल जनता होती है, कोई पार्टी या परिवार नहीं।महुआ मेरी राजनैतिक कर्मभूमि है, महुआ मेरे लिए पार्टी और परिवार से कहीं बढ़कर है।पार्टी केवल एक व्यवस्था है, लेकिन जनता हमारी मालिक है।महुआ की आदरणीय जनता जनार्दन से मुझे पूरी उम्मीद है कि वो हमें महुआ से भारी मतों से जीता कर सदन भेजने और महुआ को विकास की राह पर आगे बढ़ाने का काम करेंगे।