वैशाली में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ट्रक से जा टकराई, तीन की मौत, चार की हालत गंभीर
बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य की सड़कें अब मानो मौत का मैदान बन चुकी हैं। हर दिन किसी न किसी घर से मातम की खबर सामने आ रही है। ताज़ा मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहाँ देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया।औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास एचपी पेट्रोल पंप के समीप यह दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज़ रफ्तार लग्जरी कार सड़क किनारे खड़े 16 पहिए वाले ट्रक से ...
बिहार में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य की सड़कें अब मानो मौत का मैदान बन चुकी हैं। हर दिन किसी न किसी घर से मातम की खबर सामने आ रही है। ताज़ा मामला वैशाली जिले से सामने आया है, जहाँ देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया।औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास एचपी पेट्रोल पंप के समीप यह दर्दनाक हादसा हुआ है। तेज़ रफ्तार लग्जरी कार सड़क किनारे खड़े 16 पहिए वाले ट्रक से पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
तीन लोगों की मौके पर ही मौत
बता दें कि इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार जंदाहा की ओर से हाजीपुर की तरफ जा रही थी। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं, सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कार में सवार सभी लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले थे और बिहार में चुनावी सर्वे का काम करने आए थे। हादसे के वक्त ये लोग किशनगंज से लौट रहे थे। रास्ते में कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और यह भीषण टक्कर हो गई।हादसे की खबर फैलते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के रहने वाले लोगों के रूप में हुई है। कार में कुल सात लोग सवार थे।पुलिस ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं
मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। सभी मृतक मध्य प्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। मृतकों की पहचान राजाबाई चौधरी (23 वर्ष), हेमंत प्रताप यादव (24 वर्ष) और रामस्वरूप यादव (23 वर्ष) के रूप में की गई है। वहीं, घायलों में हाजीपुर की पुष्पा चौधरी (28 वर्ष), उत्तर प्रदेश के सीतापुर की शालिनी वर्मा (26 वर्ष), सीतापुर के कपिल कुमार (24 वर्ष) और समस्तीपुर के मोहनपुर निवासी शिवम कुमार सिंह (19 वर्ष) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार, सभी लोग बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के एग्जिट पोल से जुड़ा सर्वे कार्य पूरा कर किशनगंज से हाजीपुर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी कार हादसे का शिकार हो गई।सर्वे कंपनी के सुपरवाइजर शिवम दुबे ने बताया कि मृतक और घायल सभी लोग कंपनी के कर्मचारी थे, जो चुनावी सर्वे का काम पूरा कर लौट रहे थे। हादसे की खबर से कंपनी और परिजनों में शोक की लहर है।













