सितंबर में पीएम मोदी का बिहार दौरा:,पटना मेट्रो का करेंगे उद्घाटन; जुलाई में पुणे से लाई गई थी कोच

राजधानीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद पटना मेट्रो का उद्घाटन अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में पीएम मोदी के पटना आने की संभावना है। इसी दौरान मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का उद्घाटन होने की उम्मीद है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से औपचारिक सहमति पत्र अभी नहीं.....

सितंबर में पीएम मोदी का बिहार दौरा:,पटना मेट्रो का करेंगे उद्घाटन; जुलाई में पुणे से लाई गई थी कोच

राजधानीवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद पटना मेट्रो का उद्घाटन अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर सकते हैं। सितंबर के तीसरे या चौथे सप्ताह में पीएम मोदी के पटना आने की संभावना है। इसी दौरान मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर का उद्घाटन होने की उम्मीद है। हालांकि, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) से औपचारिक सहमति पत्र अभी नहीं आया है।

सितंबर के पहले हफ्ते में ट्रायल रन
जानकारी के मुताबिक सितंबर के पहले सप्ताह में पटना मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया जाएगा। इसके लिए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (PMRC) ने तैयारी तेज कर दी है। अगले तीन दिनों में मेट्रो डिपो में बिजली आपूर्ति भी शुरू हो जाएगी। इसके बाद पावर ग्रिड से कनेक्ट होकर सब-स्टेशन तक ऊर्जा पहुंचेगी और चरणबद्ध तरीके से ट्रायल की प्रक्रिया पूरी होगी।

ट्रायल में जांचे जाएंगे सभी सिस्टम
मेट्रो कोच का फिनिशिंग कार्य पूरा कर लिया गया है। ट्रायल रन प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा। इस दौरान मेट्रो की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक की सुरक्षा से जुड़ी सभी तकनीकी जांच की जाएगी। सफल ट्रायल के बाद ही मेट्रो को आम यात्रियों के लिए शुरू किया जाएगा।बता दें कि पिछले महीने पटना मेट्रो की 3 कोच पटना पहुंची थी। इसे पुणे से सड़क मार्ग द्वारा विशेष 74-चक्कों वाले ट्रक से लाया गया था। फिलहाल कोच को ISBT डिपो में रखा गया है और यह पूरी तरह से ट्रायल के लिए तैयार है।