Bihar Road Accident: ट्रक–कार की जोरदार टक्कर,DSP समेत 4 पुलिस अधिकारी गंभीर घायल
बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर ठंड के मौसम में घने कोहरे और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह कैमूर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जहां कानून के रखवाले ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर मोड़ के पास तेज रफ्तार और गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने पुलिस अधिकारियों की कार को ....
बिहार में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। खासकर ठंड के मौसम में घने कोहरे और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी के कारण दुर्घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी कड़ी में शनिवार की सुबह कैमूर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई, जहां कानून के रखवाले ही सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए।मोहनिया थाना क्षेत्र के दादर मोड़ के पास तेज रफ्तार और गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने पुलिस अधिकारियों की कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में भभुआ मुख्यालय के डीएसपी गजेंद्र कुमार, क्राइम सेक्शन इंस्पेक्टर राजेश कुमार, चालक राजीव कुमार और करण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त कि कार के उड़े परखच्चे
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद कुछ समय के लिए सड़क पर अफरातफरी मच गई और यातायात भी ठप हो गया। सायरन की आवाज़ और घायल पुलिसकर्मियों की मदद के लिए जुटी भीड़ से पूरा इलाका गूंज उठा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सभी पुलिसकर्मी पटना से भभुआ लौट रहे थे। जैसे ही उनकी कार दादर के पास पहुंची, घने कोहरे के बीच गलत लेन से आ रहे भारी ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक की रफ्तार काफी तेज थी और चालक ने यातायात नियमों की पूरी तरह अनदेखी की।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों को अस्पताल भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही मोहनिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद सभी घायलों को बाहर निकाला गया और तुरंत मोहनिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया।अनुमंडलीय अस्पताल के डॉक्टर विंध्याचल सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति गंभीर थी। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार, गलत दिशा में वाहन चलाना और कोहरे को हादसे की मुख्य वजह माना जा रहा है।













