सीएम नीतीश ने आज हरी झंडी दिखाकर पिंक बसों को किया रवाना, CCTV से लेकर पैनिक बटन तक, किराया 6 से 25 रु, पांच रूट तय किए गए

सीसीटीभी कैमरे से निगरानी, इमरजेंसी अलार्म सिस्टम, मोबाइल चारर्जिंग प्वाइंट , जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और बाइस आरामदायक बैठने की सीटें। ये है सिर्फ महिलाओं के लिए चलने वाली पिंक बस। जिसकी सवारी ही नहीं ड्राइवर और कंडक्टर भी महिला ही रहेंगी। इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने शुक्रवार को  सुगम परिवहन को लेकर महिलाओं के लिए 20 पिंक..

सीएम नीतीश ने आज हरी झंडी दिखाकर पिंक बसों को किया रवाना, CCTV से लेकर पैनिक बटन तक, किराया 6 से 25 रु, पांच रूट तय किए गए

सीसीटीभी कैमरे से निगरानी, इमरजेंसी अलार्म सिस्टम, मोबाइल चारर्जिंग प्वाइंट , जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम और बाइस आरामदायक बैठने की सीटें। ये है सिर्फ महिलाओं के लिए चलने वाली पिंक बस। जिसकी सवारी ही नहीं ड्राइवर और कंडक्टर भी महिला ही रहेंगी। इसी कड़ी में सीएम नीतीश ने शुक्रवार को  सुगम परिवहन को लेकर महिलाओं के लिए 20 पिंक बसों एवं राज्य अन्तर्गत 166 डिलक्स बसों के परिचालन का लोकार्पण किया। परिवहन विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 1 अणे मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया।

 फिलहाल पांच रूट तय किए गए

बिहार के 6 जिलों में आज से पिंक बस शुरू हो चुकी हैं। इन बसों में सिर्फ महिलाएं ही सफर करेंगी। मिनिमम किराया 6 रुपए और अधिकतम 25 रुपए तक होगा। पहले फेज में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने 20 मिनी पिंक बस खरीदी हैं। राज्य सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 के बजट में पिंक बस शुरू करने की बात कही थी। बता दें कि राजधानी पटना में पिंक बस के लिए फिलहाल पांच रूट तय किए गए है। इन रूटों पर सुबह 6 बजे से रात 8 बजे तक बसें चलेगी। सभी बसें CNG से चलेंगी। पेमेंट के अलग-अलग ऑप्शंस जैसे, प्रीपेड कार्ड्स, मंथली और स्टूडेंट्स पास होंगे। गर्ल्स स्टूडेंट्स 400 रुपए और वर्किंग वुमन 550 रुपए में मंथली पास बनवा सकती हैं। इन बसों में ड्राइवर और कंडक्टर महिलाएं ही होंगी। हालांकि, अभी एक भी महिला ड्राइवर मिल नहीं पाई है, इसलिए पुरुष ही बस चलाएंगे। लेकिन कंडक्टर महिलाएं ही होंगी। 

बस में 40 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे

परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने बताया कि, 'राज्य सरकार पूरे प्रदेश में पिंक बसें चलाना चाहती है। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) ने पहले चरण में 20 बसें खरीदी हैं। दूसरे चरण में 80 बसें और खरीदी जाएंगी।' परिवहन सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी ने बताया कि, 'इसे जल्द राज्य के अन्य शहरों में शुरू किया जाएगा।'पिंक बसों के साथ ही शुक्रवार से डीलक्स बसें भी शुरू हुईं। 6 जिलों के 101 अनुमंडलों से जिला मुख्यालयों को जोड़ने के लिए 166 डीलक्स बसें चलेगी। BSRTC ने पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, पूर्णिया, भागलपुर और गया के अनुमंडलों को 109 जोन में बांटा है।BSRTC के मुताबिक, डीजल से चलने वाली ये बसें नॉन-एसी हैं। एक बस में 40 यात्री एक बार में सफर कर सकेंगे। इन बसों में भी कैमरा, पैनिक बटन और जीपीएस ट्रैकर लगाए गए हैं।