पटना के इनकम टैक्स चौराहे के पास पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारी बोले- आतंकवाद की फैक्ट्री है पाक
पहलगाम में सात दिन पहले हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों ने अपनी जान गवां दी। वहीं इस बर्बर हमले के बाद पूरे देश में रोष और गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। आज राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे के पास पाकिस्तान के खिलाफ हिन्दू शिव भवानी सेना की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी झंडे फाड़े और पाकिस्तान के आर्मी चीफ...

पहलगाम में सात दिन पहले हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों ने अपनी जान गवां दी। वहीं इस बर्बर हमले के बाद पूरे देश में रोष और गुस्सा बढ़ता ही जा रहा है। आज राजधानी पटना के इनकम टैक्स चौराहे के पास पाकिस्तान के खिलाफ हिन्दू शिव भवानी सेना की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तानी झंडे फाड़े और पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आशिफ मुनीर के पोस्टर के सिर कलम किए। विरोध को देखते हुए इनकम टैक्स चौराहे के पास पुलिस की तैनाती की गई है। स्थानीय कोतवाली थाने के भी पुलिसकर्मी मौजूद हैं।
पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है, -प्रदर्शनकारी
बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद की फैक्ट्री है, आतंकवाद को पोषित कर रहा है। हिजबुल, TRF, लश्कर जैसे आतंकी संगठनों को पोषित कर रहा है।पाकिस्तान के जो जनरल आशिफ मुनीर हैं, बार बार गीदड़ भभकी दे रहे हैं, वो भूल गए हैं कि कैसे भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर शिकस्त दी थी। आज इसी घटना के विरोध में हमलोगों ने आशिफ मुनीर का सिर कलम वध किया है। भारत सरकार से यहीं मांग करता है कि पाकिस्तान का समूल नष्ट करने के लिए उस पर चढ़ाई करें। इसी मांग को लेकर पटना कि सड़कों पर पाकिस्तानी झंडे को फाड़ रहे हैं। प्रदर्शन में महिलाएं भी शामिल रहीं। सभी ने एक सुर में प्रदर्शन के दौरान पाकिस्तान को जल्द मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की।
26 लोगों की नृशंस हत्या
गौरतलब हो कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां बरसा कर 26 लोगों की नृशंस हत्या कर दी थी। सेना की वर्दी में आए दहशतगर्दों ने पहलगाम की बायसरन घाटी में पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, और गोली मार दी। 26 मृतकों में ज्यादातर पर्यटक थे, जबकि दो विदेशी और दो स्थानीय नागरिक शामिल थे।