बिहार के शिक्षकों की बढ़ गई सैलरी!? जानिए अब कितनी होगी सैलरी?
![बिहार के शिक्षकों की बढ़ गई सैलरी!? जानिए अब कितनी होगी सैलरी?](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67a9e3344f96f.jpg)
PATNA : बिहार के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है. अब बिहार सरकार ने अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि कर दी है. बिहार में संचालित सरकारी फार्मेसी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों के अतिथि शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा. दरअसल, स्वास्थ्य विभाग ने सूबे के फार्मेसी कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि का प्रस्ताव सौंपा था. सरकार के इस निर्णय से गेस्ट शिक्षकों को प्रति क्लास एक हजार रुपये के स्थान पर डेढ़ हजार रुपये मानदेय मिलेंगे.
बिहार सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने पर खास ध्यान दे रही है. इसके लिए 'अवसर बढ़े, आगे बढ़े' नाम की एक योजना चल रही है. इस योजना के तहत तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है. पहले महीने का अधिकतम मानदेय 35 हजार था. जिसे बढ़कर 50 हजार रुपये कर दिया गया है. सरकार का मानना है कि तकनीकी शिक्षा से युवाओं को अच्छे रोजगार मिलेंगे. इसी कड़ी में सरकारी फार्मेसी कॉलेजों के गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ाया गया है.
राज्य में पांच नए फार्मेसी कॉलेज खोले गए हैं. ये कॉलेज सिवान, सासाराम, बांका, नालंदा और समस्तीपुर में हैं. इन सभी कॉलेजों में पढ़ाई शुरू हो चुकी है. लेकिन अभी तक इन कॉलेजों में स्थायी शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई है. इसलिए फिलहाल गेस्ट टीचर्स के भरोसे पढ़ाई चल रही है. नियमित नियुक्तियों के लिए सरकार नियमावली बना रही है. लेकिन जब तक नियमित शिक्षक नहीं आ जाते, तब तक छात्रों की पढ़ाई बाधित न हो, इसलिए गेस्ट टीचर्स की मदद ली जा रही है. ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो और उनकी पढ़ाई नियमित चलती रहे. यही कारण है कि बिहार सरकार ने गेस्ट टीचर्स का मानदेय बढ़ा दिया है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU