नीतीश सरकार ने कई वरीय IAS अधिकारियों का किया तबादला,संदीप कुमार बनाए गए नए परिवहन सचिव

नीतीश सरकार ने कई वरीय आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, तो वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सबसे बड़ा बदलाव परिवहन विभाग में हुआ है। 2006 बैच के आईएएस अधिकारी व लघु जल संसाधन विभाग के सचिव  संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को नया परिवहन.

नीतीश सरकार ने कई वरीय IAS अधिकारियों का किया तबादला,संदीप कुमार बनाए गए नए परिवहन सचिव

नीतीश सरकार ने कई वरीय आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है, तो वहीं कई अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है। सबसे बड़ा बदलाव परिवहन विभाग में हुआ है। 2006 बैच के आईएएस अधिकारी व लघु जल संसाधन विभाग के सचिव  संदीप कुमार आर पुडकलकट्टी को नया परिवहन सचिव बनाया गया है। संदीप कुमार को पथ निर्माण विभाग के सचिव पद का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।वहीं  संजय अग्रवाल, जो काफी समय से परिवहन विभाग के प्रमुख थे। अब वहां नहीं रहेंगे। वहीं संजय अग्रवाल की नई पोस्टिंग के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है।

केके पाठक की जगह अब 1990 बैच के आईएएस अधिकारी 

वहीं जानकारी के लिए बता दें कि बिहार से केंद्रीय नियुक्ति पर गए केके पाठक की जगह अब 1990 बैच के एक आईएएस अधिकारी को राजस्व परिषद के अध्यक्ष का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है। 1997 बैच के आईएएस अधिकारी पंकज कुमार, जो लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के प्रमुख हैं, उन्हें अब खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही वे बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक का काम भी संभालेंगे। वहीं, खान एवं भू-तत्व विभाग के प्रधान सचिव, जो खान निगमों के प्रबंध निदेशक का भी काम संभाल रहे थे, उन्हें अब लघु जल संसाधन विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है।