ट्रैफिक पुलिस की गुंडागर्दी:,डॉक्टर को आधे घंटे सड़क पर घसीटा,ड्राइवर का नाक तोड़ा, डेढ़ लाख रुपये की लूट का आरोप
राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जेपी सेतु चेकपोस्ट के पास रविवार शाम करीब 7 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर एनएमसीएच के वरिष्ठ डॉक्टर बी.एन. चतुर्वेदी और उनके चालक राजकुमार की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। मारपीट में दोनों घायल हो गए, जबकि चालक की नाक फटने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर....
राजधानी में कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़ा करने वाली एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। जेपी सेतु चेकपोस्ट के पास रविवार शाम करीब 7 बजे ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर एनएमसीएच के वरिष्ठ डॉक्टर बी.एन. चतुर्वेदी और उनके चालक राजकुमार की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। मारपीट में दोनों घायल हो गए, जबकि चालक की नाक फटने की पुष्टि हुई है। डॉक्टर ने कार में रखे डेढ़ लाख रुपये गायब होने का भी आरोप लगाया है।
मारपीट में चालक का नाक फट गया
डॉ. चतुर्वेदी छपरा से पटना लौट रहे थे। आरोप है कि चेकपोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी बड़े वाहनों को गलत दिशा से निकालकर रास्ता बनवा रहे थे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही थी। इसी दौरान डॉक्टर की कार को पीछे करने का निर्देश दिया गया, लेकिन जगह कम होने की वजह से चालक वाहन नहीं हटा सका।शिकायत के मुताबिक, इसी बात पर ट्रैफिक जमादार उपेंद्र साह ने कार का शीशा खुलवाकर चालक की पिटाई शुरू कर दी। डॉक्टर द्वारा विरोध करने पर उनका कॉलर पकड़कर करीब आधे घंटे तक सड़क पर खींचतान और गाली-गलौज की गई। मारपीट में चालक का नाक फट गया।
ट्रकों से अवैध वसूली के आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि जेपी सेतु पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद, कुछ ट्रैफिक कर्मी कथित रूप से अवैध वसूली कर ट्रकों को पार कराते हैं, जिसके कारण यहां अक्सर जाम लगता है।पीड़ित चालक ने पूरी घटना के संबंध में दीघा थाने में आवेदन दिया है। दीघा थानेदार के अनुसार, मामले की जांच जारी है।













