धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर परिवार भावुक, सनी देओल का वीडियो देख भर आईं आंखें, ईशा बोलीं-हम हमेशा साथ हैं

बॉलीवुड के महान कलाकार और लाखों दिलों की धड़कन धर्मेंद्र का आज, 8 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके फैंस सहित करीबी और परिवारवाले उन्हें याद कर रहे हैं। ईशा देओल, बॉबी देओल और सनी देओल ने धर्मेंद्र के लिए पोस्ट किया है।वहीं  सनी देओल की पोस्ट बेहद खास और इमोशनल कर देने वाली है।सनी ने एक खास वीडियो शेयर किया है जो पिता–पुत्र के रिश्ते की गहराई को बखूबी दिखाता....

धर्मेंद्र की बर्थ एनिवर्सरी पर परिवार भावुक, सनी देओल का वीडियो देख भर आईं आंखें, ईशा बोलीं-हम हमेशा साथ हैं

बॉलीवुड के महान कलाकार और लाखों दिलों की धड़कन धर्मेंद्र का आज, 8 दिसंबर को बर्थ एनिवर्सरी है। इस मौके पर उनके फैंस सहित करीबी और परिवारवाले उन्हें याद कर रहे हैं। ईशा देओल, बॉबी देओल और सनी देओल ने धर्मेंद्र के लिए पोस्ट किया है।वहीं  सनी देओल की पोस्ट बेहद खास और इमोशनल कर देने वाली है।सनी ने एक खास वीडियो शेयर किया है जो पिता–पुत्र के रिश्ते की गहराई को बखूबी दिखाता है। यह वीडियो देखते ही दिल भर आता है।इस वीडियो में धर्मेंद्र और सनी देओल पहाड़ों के बीच एंजॉय करते दिख रहे हैं।वीडियो में सनी पूछते हैं- पापा आप एंजॉय कर रहे हैं। तो धर्मेंद्र कहते हैं- मैं बहुत एंजॉय कर रहा हूं मेरे बेटे।

 आज मेरे पापा का जन्मदिन है
सनी देओल ने लिखा- आज मेरे पापा का जन्मदिन है। पापा हमेशा मेरे साथ हैं। मेरे अंदर हैं। लव यू पापा। मिस यू। बता दें कि सनी देओल धर्मेंद्र के साथ स्ट्रॉन्ग बॉन्ड शेयर करते थे। अक्सर सनी धर्मेंद्र के साथ वेकेशन पर भी जाते थे। वो सोशल मीडिया पर पापा के साथ के वेकेशन की तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते थे। जानकारी के लिए बता दें कि  धर्मेंद्र का 24 नवंबर को निधन हो गया। 90वें बर्थडे से कुछ दिन पहले ही धर्मेंद्र ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो लंबे समय से बीमार थे।

चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम एक हैं
बता दें कि सुबह-सुबह ही धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी पापा की 90वें जन्मदिन पर याद किया। ईशा ने कई पुरानी और प्यारी तस्वीरें शेयर कीं और एक बहुत गहरा संदेश लिखा। उसमें उन्होंने कहा, “मेरे प्यारे पापा को… हमारा वो वादा, सबसे मजबूत रिश्ता… हर जन्म में, हर लोक में, उससे भी परे… हम हमेशा साथ हैं पापा। चाहे स्वर्ग हो या धरती, हम एक हैं। अभी के लिए मैंने आपको बहुत प्यार से, बहुत नाजुक तरीके से अपने दिल के सबसे अंदर छुपा लिया है… ताकि इस जन्म में हमेशा साथ लेकर चल सकूं।” दोनों भाई-बहन की इन पोस्ट्स ने फैंस को फिर से धर्मेंद्र की यादों में डुबो दिया।लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं और लीजेंड को प्यार और सम्मान भेज रहे हैं।

https://www.instagram.com/iamsunnydeol/?utm_source=ig_embed&ig_rid=ab1335af-eee3-4f08-9a64-a65e48ddd505

 2007 में आई फिल्म अपने में साथ थे
बता दें कि धर्मेंद्र और सनी ने साथ में काम भी किया है। वो 2007 में आई फिल्म अपने में साथ थे। इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। इसके अलावा उन्होंने यमला पगला दीवाना, यमला पगला दीवाना 2, सिंह साब द ग्रेट, यमला पगला दीवाना फिर से, वर्दी, सल्तनत, सनी,सवेरे वाली गाड़ी जैसी कई फिल्में की हैं।धर्मेंद्र और सनी देओल को फिल्म अपने 2 में भी साथ देखा जाता लेकिन अब धर्मेंद्र के चले जाने से मेकर्स ने फिल्म अपने 2 को न बनाने का फैसला लिया है।