Patna NEET छात्रा रेप-मौत केस: FSL ने लिए 5 DNA सैंपल, जेल में बंद हॉस्टल संचालक की भी होगी जांच

पटना में NEET छात्रा की रेप–मौत का मामला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। फॉरेंसिक जांच की दिशा में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए FSL की टीम ने इस केस में 5 लोगों के DNA सैंपल एकत्र किए हैं। जहानाबाद में छात्रा की मां, पिता, मामा और भाई के सैंपल लिए गए हैं, जबकि शंभू गर्ल्स हॉस्टल के जेल में बंद संचालक मनीष का DNA सैंपल भी जल्द लिया जा.....

Patna NEET छात्रा रेप-मौत केस: FSL ने लिए 5 DNA सैंपल, जेल में बंद हॉस्टल संचालक की भी होगी जांच

पटना में NEET छात्रा की रेप–मौत का मामला अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचता दिख रहा है। पटना में NEET की तैयारी कर रही छात्रा की संदिग्ध मौत अब पूरी तरह रेप–मर्डर की ओर इशारा कर रही है।मामले की जांच में बड़ा अपडेट सामने आया है। फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) ने अब तक 5 लोगों के DNA सैंपल कलेक्ट किए हैं। जहानाबाद में छात्रा की मां, पिता, मामा और भाई का सैंपल लिया गया है, जबकि शंभू गर्ल्स हॉस्टल के संचालक मनीष, जो फिलहाल जेल में बंद है, उसका भी DNA टेस्ट किया जाएगा। पुलिस की टीम जल्द ही बेऊर जेल जाकर मनीष का सैंपल कलेक्ट करेगी।

छात्रा के पिता ने जांच प्रक्रिया पर फिर सवाल खड़े किए हैं
हालांकि, परिजनों के DNA सैंपल लिए जाने को लेकर छात्रा के पिता ने जांच प्रक्रिया पर फिर सवाल खड़े किए हैं। उनका कहना है कि परिवार को शक के दायरे में लाना जांच की दिशा को भटका सकता है।दरअसल, 10 जनवरी को परिजनों द्वारा सौंपे गए कपड़ों की फॉरेंसिक जांच कराई गई थी। इस जांच की रिपोर्ट दो दिन पहले SIT को सौंपी गई, जिसमें छात्रा के कपड़ों से स्पर्म मिलने की पुष्टि हुई है। इसके बाद ही FSL ने DNA टेस्ट की प्रक्रिया शुरू की है। अब इन सैंपल्स का मिलान उन लोगों के DNA से किया जाएगा, जिन पर पुलिस को शक है।

PMCH की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी मुहर
FSL रिपोर्ट सामने आने के बाद PMCH की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पर भी मुहर लग गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पहले ही यह उल्लेख किया गया था कि यौन हिंसा की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट ने जांच को और मजबूत आधार दे दिया है।इस हाई-प्रोफाइल मामले में लापरवाही के आरोपों के बाद SSP ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चित्रगुप्त नगर थानेदार रौशनी कुमारी और कदमकुंआ थाने के दारोगा हेमंत झा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं अब इस  रेप-मर्डर केस की जांच में CID की एंट्री हो गई है। रविवार सुबह CID की टीम शंभू गर्ल्स हॉस्टल पहुंची और जांच शुरू की। करीब 2 घंटे के बाद CID की टीम हॉस्टल की जांच-पड़ताल कर बाहर निकली।

 परिजनों से बार-बार पूछताछ 
बताया जा रहा है कि FSL रिपोर्ट आने से पहले SIT की टीम पांच बार जहानाबाद स्थित पीड़ित परिवार के घर पहुंची और परिजनों से बार-बार पूछताछ की गई। इस दौरान छात्रा के पिता, ममेरे भाई, एक ऑटो चालक और कुछ अन्य युवकों से घंटों थाने में बैठाकर पूछताछ की गई थी। बता दें कि अब सबकी निगाहें DNA रिपोर्ट पर टिकी हैं।यही रिपोर्ट तय करेगी कि इस जघन्य अपराध का जिम्मेदार कौन है—और क्या पीड़िता को सच में इंसाफ मिल पाएगा।