पटना में फर्जी CBI ऑफिसर पकड़े गए! नकली पहचान पत्र और बाइक से खुली पोल
पटना एयरपोर्ट के पास शुक्रवार को पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी CBI अधिकारी बनकर इलाके में घूम रहे थे। दोनों के पास से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नकली पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। उनकी मोटरसाइकिल पर भी CBI का फर्जी लोगो लगा हुआ था।हवाई अड्डा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुद को CBI से जुड़ा अधिकारी बताकर एयरपोर्ट क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना मिलते....
पटना एयरपोर्ट के पास शुक्रवार को पुलिस ने दो ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी CBI अधिकारी बनकर इलाके में घूम रहे थे। दोनों के पास से केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के नकली पहचान पत्र बरामद किए गए हैं। उनकी मोटरसाइकिल पर भी CBI का फर्जी लोगो लगा हुआ था।हवाई अड्डा थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग खुद को CBI से जुड़ा अधिकारी बताकर एयरपोर्ट क्षेत्र में सक्रिय हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्धों को रोका। पूछताछ और जांच के दौरान उनके पास पाए गए पहचान पत्र फर्जी निकले।
दोनों आरोपी गिरफ्तार, बाइक जब्त
SDPO-1 सचिवालय, डॉ. अनु कुमारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई की गई। दोनों आरोपियों हिमांशु कुमार (42) निवासी बिहटा, सत्यानंद कुमार (45) निवासी शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी मोटरसाइकिल, जिस पर CBI का लोगो लगा था, पुलिस ने जब्त कर ली है।पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि वे पिछले एक साल से फर्जी CBI अधिकारी बनकर लोगों से ठगी कर रहे थे। उन्होंने बताया कि उनके गिरोह में कई अन्य सक्रिय सदस्य भी शामिल हैं, जो मार्केट और विभिन्न इलाकों में फर्जी पहचान दिखाकर घूमते हैं।गिरफ्तार आरोपियों ने अपने तीन साथियों के नाम पुलिस को बताए हैं ।जिनमें शोहेल मिर्जा वर्द्धमान पश्चिमबंगाल, सैयद खालिद अहमद सोनपुर, डीके वर्मा रामपुर नगवा पालीगंज के शामिल हैं।पुलिस दोनों से गहन पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।













