77 साल के हुए लालू प्रसाद, पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया बर्थडे

77 साल के हुए लालू प्रसाद, पार्टी कार्यालय में धूमधाम से मनाया गया बर्थडे

PATNA : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज 77 साल के हो गए. जन्मदिन के इस मौके पर राजद कार्यकर्ताओं के बीच काफी उत्साह देखने को मिला. सुबह से ही कार्यकर्ता और पार्टी के तमाम बड़े नेता राबड़ी आवास पहुंचे और लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दिए. जन्मदिन के मौके पर लालू प्रसाद ने राबड़ी आवास में 77 पाउंड का केक काटा.

 

लालू के 77वें जन्मदिन पर आरजेडी कार्यालय में भव्य तैयारी की गई. 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास और राजद दफ्तर के बाहर जन्मदिन को लेकर बड़े-बड़े पोस्टर लगाए गए. सुबह से ही का सुबह से ही कार्यकर्ता और पार्टी के नेता केक और मिठाई लेकर रावड़ी आवास पहुंच गए. गठबंधन के भी कई नेता बधाई देने के लिए वहां पहुंचे.

 

राजद कार्यकर्ता ने 77 पाउंड का केक लेकर रावड़ी आवास पहुंचे. जहां लालू प्रसाद ने पत्नी राबड़ी देवी और रोहिणी आचार्य समेत पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ 77वें जन्मदिन पर 77 पाउंड का केक काटा और कार्यकर्ताओं को अपने हाथ से केक खिलाया. एक कार्यकर्ता तो 77 किलो का लड्डू लेकर राबड़ी आवास पहुंच गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है. राज्य के हर जिला मुख्यालय और प्रखंड मुख्यालय में लालू प्रसाद यादव का जन्मदिन मनाया जा रहा है.

REPORT - KUMAR DEVANSHU