पटना के बेउर जेल और फुलवारी जेल में सुबह-सुबह छापेमारी, कैदियों में मची खलबली, नशीली दवाएं हुई बरामद

पटना के बेउर जेल और फुलवारी जेल में सुबह-सुबह छापेमारी, कैदियों में मची खलबली, नशीली दवाएं हुई बरामद

PATNA : आज अहले सुबह पटना के बेउर जेल और फुलवारी जेल में अचानक बड़े अधिकारियों के द्वारा छापेमारी की गई. इसके बाद कैदियों में खलबली मच गई. जेल के अंदर वार्ड समेत सभी सेल की जांच पदाधिकारी के द्वारा की गई. इस दौरान एक-एक कैदियों को सर्च किया गया. ये छापेमारी पटना जिलाधिकारी के निर्देश पर दो अलग अलग टीम गठित की गई थी.

 

इसमें एसडीओ सदर, एएसपी दानापुर, सिटी एसपी पश्चिमी, बीएमपी के जवान समेत बिहार पुलिस के दर्जनों जवान को छापेमारी में शामिल किया गया. बेउर और फुलवारी जेल में छापेमारी कोई नई बात नहीं है. रूटीन चेकअप के लिए पूर्व में भी इस तरीके से छापेमारी की जाती रही है. बताया जा रहा है कि, फुलवारी जेल से नशीली दवाएं बरामद की गई हैं. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

पटना के डीएम को यह गुप्त सूचना हासिल हुई थी की जेल के अंदर कुछ गैर क़ानूनी हरकतों को अंजाम दिया जा रहा है. जिसके बाद उन्होंने एक टीम तैयार पर छापेमारी की है.

 

REPORT – KUMAR DEVANSHU