एशिया कप 2025: भारत ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से किया इंकार,PM मोदी ने लिखा-ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप अपने नाम किया लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया ने ऐसा बड़ा फैसला लिया जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया।टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी....

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। दुबई में रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर नौवीं बार एशिया कप अपने नाम किया लेकिन इस जीत के बाद टीम इंडिया ने ऐसा बड़ा फैसला लिया जिसने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया।टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी साफ मना कर दिया। पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारतीय टीम ने यह कदम उठाया। वहीं भारतीय टीम की जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा, ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी है। नतीजा वही है, भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाइयां।
पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था,
फाइनल के बाद जब नकवी ट्रॉफी देने के लिए मंच पर आए तो टीम इंडिया वहां मौजूद रही, लेकिन किसी खिलाड़ी ने मंच पर जाकर ट्रॉफी नहीं ली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैदान पर ही खाली हाथ ट्रॉफी उठाने का जेस्चर बनाया और पूरी टीम ने उसे ही असली ट्रॉफी मानकर जश्न मनाया।गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कश्मीर घाटी के पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया। इसी विरोध की कड़ी में टूर्नामेंट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तान टीम से हाथ मिलाने से भी परहेज किया और मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भी साफ मना कर पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया।
टीम इंडिया ने अवॉर्ड्स लेने से इनकार कर दिया
बता दें कि मैच खत्म होने के बाद सामान्यत: कुछ ही मिनटों में प्रेजेंटेशन सेरेमनी होती है, लेकिन इस बार करीब एक घंटे तक देरी होती रही। जब साफ हो गया कि भारत ट्रॉफी लेने नहीं आएगा, तब प्रेजेंटर साइमन डूल ने घोषणा की कि टीम इंडिया ने अवॉर्ड्स लेने से इनकार कर दिया है और सेरेमनी यहीं समाप्त की जाती है।मोहसिन नकवी मंच पर करीब आधे घंटे खड़े रहे, लेकिन अंत में उन्हें ट्रॉफी लेकर वापस लौटना पड़ा। जहाँ तक मुकाबले की बात है, पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोमांचक अंदाज़ में लक्ष्य हासिल करते हुए दो गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।भारतीय टीम ने मैदान पर साबित कर दिया— जीत सिर्फ खेल की नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और संदेश की भी होती है।