CM हाउस में JDU नेताओं का बैठक, रावड़ी आवास पर भी हलचल तेज
PATNA : बिहार में जिस तरीके सियासी घमासान चल रहा है. उस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर JDU के शीर्ष नेताओं की बैठक हो रही है. उस बैठक में उमेश कुशवाहा, ललन सिंह, खालिद अनवर, विजय चौधरी, संजय झा सहित कई जेडीयू नेता सीएम हाउस पहुंचे हैं. सीएम हाउस में अचानक ही गतिविधि तेज हो गई है.
सीएम हाउस में जिस तरीके से JDU के नेताओं की बैठक चल रही है. उससे कई कयास लगाए जा रहे हैं. वही, राबड़ी आवास पर भी हलचल तेज हो गई है. लालू प्रसाद यादव से मिलने के लिए उनके करीबी भोला यादव पहुंचे. वहीं, वही पूर्व सांसद और राजद के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश यादव, शक्ति सिंह यादव के साथ कुछ विधायक भी लालू से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे हैं. जिस तरीके से आज बिहार की राजनीति अचानक गर्म हो गई है.
वही,नीतीश कुमार से मुलाकात करने के बाद जब मंत्री विजय चौधरी सीएम हाउस से बाहर निकल रहे थे तो उन्होंने मीडिया से बहुत दूरी बनाई और मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया और बचते वहां से निकल गए. लेकिन जिस तरीके से आज अचानक बिहार में सियासी हलचल तेज हुई है. इससे बिहार में कोई नए बदलाव का अंदेशा जरूर दिख रहा है.
REPORT – KUMAR DEVANSHU