पटना गांधी सेतु पर ट्रैफिक पुलिस का काला कारनामा, 8 हजार लेकर बालू लड़ा ट्रक करवा रहे पार
PATNA : पटना का गांधी सेतु रिस्ट्रक्चर होकर फिर से तैयार है और पुल पर परिचालन सुचारू ढंग से चल रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी वहां अंडरलोड बालू ट्रक का परिचालन पुल के द्वारा नहीं किया जा रहा है. अब यह किन कारणों से नहीं किया जा रहा है. इसकी जानकारी सबको होनी चाहिए. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ट्रक ड्राइवर ने वीडियो बनाकर भेजा है. इस वीडियो की पुस्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है, लेकिन इसमें साततौर पर दिख रहा है कि, एक ओवरलोड ट्रक कुछ मटेरियल लेकर दिन के उजाले में ही गांधी सेतु पार कर रहा है और उसके पीछे का ड्राइवर उस गाड़ी का वीडियो बना रहा है और वह यह पूछ रहा है कि, जब अंडरलोड बालू गाड़ी पुल से नहीं जा सकता है, तो दिन के उजाले में ओवरलोडेड ट्रक का परिचालन कैसे हो रहा है?
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ कोई यह भी जानकारी मिली है कि, रात में गांधी सेतु पुल से 8 से 9 हजार रूपये प्रति ट्रक देकर ट्रैफिक पुलिस के द्वारा ट्रकों का परिचालन कराया जा रहा है और वही दिन में नियम की दुहाई दी जा रही है. बिहार में अब यह कैसा नियम है कि, रात के अंधेरे में पैसा देकर आपका ट्रक पार होगा और दिन में नहीं इससे साफ जाहिर हो रहा है कि, पटना गांधी सेतु ब्रिज पर प्रशासन फेल है. वहां के ट्रैफिक पुलिस अवैध पैसे की उगाही के लिए गलत काम कर रहे हैं. क्योंकि ऐसा हो नहीं सकता है की राजधानी पटना में गांधी सेतु पर पैसे की उगाही का खेल चल रहा हूं और यहां के लिए अधिकारियों को इसकी जानकारी ना हो.
देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ बिहार के जिला प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारियों से आग्रह करता है कि, इस वीडियो की जांच करें और पता करें क्या सच में पटना गांधी सेतु से रात के अंधेरे में ट्रकों से 8 से 9 हजार लेकर ओवरलोड ट्रकों को पार किया जा रहा है. अगर ऐसा हो रहा है तो यह एक अपराध है. इसको जल्द से जल्द रोकना चाहिए.
REPORT - KUMAR DEVANSHU