बेगूसराय की परिहारा पुलिस किसके सहयोग से कर रही अवैध वसूली SP,DSP?

बेगूसराय की परिहारा पुलिस किसके सहयोग से कर रही अवैध वसूली SP,DSP?

BEGUSARAI : बिहार का बेगूसराय क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है. यहां आए दिन आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है और इसको रोक पाने में बेगूसराय की पुलिस नाकाम साबित हो रही है. एक तरफ जहां अपराधियों के आतंक से बेगूसराय के लोग ग्रसित हैं. वहीं अब बेगूसराय की पुलिस अवैध वसूली कर करके और लोगों को परेशान कर रही है.

देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ के पास एक ऐसा वीडियो आया है. जिसमें साफतौर पर दिख रहा है कि, ट्रक ड्राइवर से पुलिस वसूली कर रही है. एक ट्रक रुका हुआ है. ट्रक के पास तीन वर्दी पहने लोग खड़े हैं. कुछ देर सन्नाटा रहता है. बाद में ट्रक ड्राइवर के द्वारा कुछ पैसा पुलिस को दिया जाता है. जिसके बाद पुलिस उस पैसे को अपने पैकेट में रख लेता है. जिसके बाद ट्रक को जाने दिया जाता है. खैर, इस वीडियो की पुष्टि देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ नहीं करता है लेकिन जिस तरीके से इस वीडियो में पुलिस वसूली कर रही है वो कही से कानून व्यवस्था के लिए सही नहीं है.

 

यह वीडियो बेगूसराय के परिहारा थाना की बताई जा रही है. जहां पर पुलिस जांच के नाम पर अवैध पैसे की उगाही कर रहा है. देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ को वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि, खगड़िया मार्केट से बखरी होते हुए रोसड़ा जाने वाली सड़क पर रात होते ही पुलिस अंडरलोड गाड़ियों की जांच के नाम पर उनसे अवैध पैसे की उगाही करते हैं.

 

इस वीडियो के सामने आने के बाद देसवा ट्रांसपोर्ट न्यूज़ बेगूसराय जिला के एसपी साहब और बकरी के एसडीपीओ से आग्रह करता है कि, आप इस वीडियो को देखें और इसकी जांच करें और पता करें क्या सच में बकरी होते हुए जो रास्ता रोसड़ा को जाती है उस पर रात होते ही पुलिस वाले अवैध वसूली में लग जाती हैं? अगर ऐसा हो रहा है तो यह एक आपराधिक मामला है और इस पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए.

REPORT - KUMAR DEVANSHU