R. ASHWIN ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट के बाद किया ऐलान
DESK : इस वक्त की बड़ी खबर क्रिकेट जगत से सामने आ रही है. जहां भारत के ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद आर अश्विन का यह फैसला सामने आया है. कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर रिटायरमेंट ले रहे हैं.
आर अश्विन ने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट खेले. जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लिए. इसके साथ ही 3503 रन भी बनाए हैं. अश्विन का वनडे और टी20 में दमदार प्रदर्शन देखने को मिला है. लेकिन भारत का यह सितारा अब इंटरनेशनल क्रिकेट में नजर नहीं आएगा. अश्विन ने संन्यास को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ''बतौर भारतीय क्रिकेटर इंटरनेशनल लेवल पर यह मेरा आखिरी दिन है.'' अश्विन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक नजर आए. उनके साथ कप्तान रोहित भी बैठे थे.
अश्विन ने भारत के लिए 116 वनडे मुकाबले खेले हैं. इनमें अश्विन ने 156 विकेट लिए. वनडे में अश्विन की इकॉनमी 4.93 रही. अश्विन ने भारत के लिए 65 T20 इंटरनेशनल मैच खेले. इनमें 72 विकेट लिए. हालांकि, बीते कुछ समय से अश्विन केवल टेस्ट ही खेल रहे थे. उन्होंने वनडे और टी20 इंटरनेशनल से दूरी बना ली थी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU