आरा में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर युवक को गोलियों से भूना, इलाके में दहशत
ARA : बिहार का आरा जिला आज सुबह-सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे इलाके दहशत फैला दिया. बेखौफ अपराधियों ने यह बता दिया कि उनके अंदर खाकी का जरा सा भी खौफ नहीं है. यहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक युवक को गोलियों से भून दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि करीब 12 से 15 गोली चलाई गई. जिसमें पूरे इलाके को दहशत फ़ैल गया.
यह खौफनाक वारदात आरा के कृष्णगढ़ थाना के उदयभानपुर गांव की है. जहां एक युवक की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दिया गया है. मृतक की पहचान 32 वर्षीय विजय शंकर सिंह के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विजय शंकर सिंह सोए थे, तभी अपराधी घर में घुस गए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. गोली लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घर वाले जब तक पहुंचते तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. युवक के सिर में तीन, गर्दन में एक, दाहिने हाथ में दो, बाएं हाथ में दो, छाती में तीन और कमर में एक गोली लगी है. कई गोलियां शरीर के आर-पार हो गई हैं. घटनास्थल से एक पिस्टल एवं खोखा को बरामद किया गया है.
बताया जा रहा है कि पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है. जैसे ही इस खौफनाक वारदात की सूचना जिला के एसपी मिस्टर राज को मिली वह फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए. उन्होंने बताया कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है जल्द ही उनके गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
REPORT - KUMAR DEVANSHU