CM नीतीश के प्रगति यात्रा का पहला चरण का हुआ आगाज, 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक चलेगा यात्रा
Nitish Kumar Pragati Yatra : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के पहले चरण का आगाज कर दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने यात्रा का आगाज वाल्मीकि नगर से शुरू किया है. पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गर्मजोशी से स्वागत किया है. इस दौरान नीतीश कुमार के साथ उनके कैबिनेट मंत्री विजय कुमार चौधरी समेत पार्टी के अन्य नेता भी मौजूद रहे.
आपको बता दे, प्रगति यात्रा के दौरान 781 करोड़ की शिलान्यास करेंगे लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण योजन ऊर्जा विभाग का है. आजादी से लेकर आज तक बिजली से वंचित लोगों के 139 करोड़ की राशि से ऑन ग्रिड बिजली मुहैया कराया जाएगा. मुख्यमंत्री यहां जिले में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे.
सीएम नीतीश कुमार 23 दिसंबर रात को बाल्मीकि नगर में ठहरेंगे. 24 दिसंबर को यात्रा के दूसरे दिन मुख्यमंत्री पूर्वी चंपारण के मोतिहारी पहुंचेंगे, शाम को वे पटना लौट आएंगे. 25 दिसंबर को क्रिसमस अवकाश रहेगा उस दिन सीएम पटना में ही रहेंगे. 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री शिवहर और सीतामढ़ी दो जिलों की यात्रा करेंगे और दोनों जिलों में चल रही योजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी लेंगे. 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और अंतिम दिन 28 दिसंबर को मुख्यमंत्री वैशाली के कई इलाकों में जाएंगे और शाम तक पटना वापस लौट आएंगे.
REPORT - KUMAR DEVANSHU