अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच में फायरिंग मामले में पुलिस ने छठा FIR किया दर्ज, मोनू की बहन और पत्नी पर FIR
![अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच में फायरिंग मामले में पुलिस ने छठा FIR किया दर्ज, मोनू की बहन और पत्नी पर FIR](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67af3e6fbcda4.jpg)
MOKAMA GOLIBARI : बिहार के मोकामा में 22 जनवरी 2025 को अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था. स मामले में पुलिस ने अब तक पांच FIR किया था और अब छठा FIR भी अब दर्ज किया जा चुका है. आपको बता दें, मोनू के फरार होने के बाद न्यायालय के आदेश पर पुलिस मोनू के घर पर इश्तेहार चस्पा करने पहुंची थी. जिसका विरोध मोनू की बहन सह पूर्व मुखिया नेहा कुमारी एवं मोनू की पत्नी निशु कुमारी ने की. इसके बाद दोनों पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसके बाद पंचमाला थाना में कांड संख्या 13/25 दर्ज कराया गया.
दरअसल, 13 फरवरी को एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में बाढ़ अनुमंडल के आठ थानों की पुलिस ने मोनू के घर पर इश्तिहार चस्पा किया था. उन्हें सरेंडर करने की नौरंगा जलालपुर गांव में मुनादी कराई थी. इसी दौरान एएसपी राकेश कुमार ने जब मोनू कुमार के घर पर इश्तिहार चस्पा करना चाहा, तो उनका नेहा कुमारी ने विरोध किया. उनका कहना था कि यह मोनू कुमार का नहीं, बल्कि उनका घर है. इस मामले में पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है.
इसी दौरान एएसपी राकेश कुमार के हाथ से उन्होंने इस्तहार छीनने का प्रयास किया. जब पुलिस वालों ने उन्हें ऐसा करने से रोका, तब उन्होंने पुलिस वालों के साथ धक्का मुक्की भी की. इसके बाद मोनू की पत्नी ने घर पर चस्पा इश्तहार को पुलिस के सामने फाड़ दिया था.
REPORT - KUMAR DEVANSHU