जमीनी विवाद में 28 दिन की मासूम बच्ची की हत्या, चचेरी बहनों ने पटककर ले ली मासूम की जान
![जमीनी विवाद में 28 दिन की मासूम बच्ची की हत्या, चचेरी बहनों ने पटककर ले ली मासूम की जान](https://deswanews.com/uploads/images/202502/image_870x_67af3942ee138.jpg)
BETTIAH : बिहार के बेतिया से एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आ रही है. जहां जमीनी विवाद में एक 28 दिन की मासूम बच्ची को गोद से छीन कर चचेरी बहनों ने जमीन पर पटक दिया. जिससे उस मासूम की मौत हो गई. इस दिल दहला देने वाली घटना के सामने आने के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया. हर कोई हैरान है कि कोई कैसे एक 28 दिन की मासूम बच्ची की पटककर जान ले सकता है?
यह घटना बेतिया के पूरा मामला नौतन थाना के बौरा परसौनी की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, मझौलिया के मंझरिया गांव निवासी ओमप्रकाश चौधरी की पत्नी सुरजीत देवी ने अपने मायके में 28 दिन पहले एक बच्ची को जन्म दिया था. इसी बीच गुरुवार को सुरजीत देवी के पिता का उनके पाटीदारों से जमीन को लेकर विवाद हो गया. पिता और चाचा के बीच हो रहे झगड़े को छुड़ाने के लिए सुरजीत देवी 28 दिन की मासूम बच्ची को गोद में लेकर बीच बचाव करने पहुंची. इसी दौरान उसकी चचेरी बहनों ने बच्ची को उसकी गोद से छीन लिया और जमीन पर पटक दिया. जिसके बाद बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया. गांव में पंचायत बुलाई गई और पंचों के दवाब में बच्ची के शव को दफना दिया गया. इसके बाच बच्ची के परिजनों ने शव को जमीन से बाहर निकाल लिया और मृत बच्ची की लाश को लेकर थाने पहुंच गए. बच्ची के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पुलिस से की है. मामला थाने में पहुंचने के बाद पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है.
REPORT - KUMAR DEVANSHU