बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी, छपरा में एक और पल हुआ धराशायी

बिहार में पुल गिरने का सिलसिला लगातार जारी, छपरा में एक और पल हुआ धराशायी

CHHAPRA : इन दोनों बिहार में मानों पुल गिरने का सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. हर दिन कहीं-ना कहीं का पुल गिर रहा है. जब से अररिया के बकरा नदी पर बने पुल का हिस्सा गिरा तब से बिहार में लगातार पुल गिर रहे हैं. अभी हाल में ही छपरा में तीन पुल धराशाही हो गए हैं. गुरुवार की सुबह बनियापुर प्रखंड के सरेया पंचायत में सुबह-सुबह एक और पुल ध्वस्त हो गया बारिश के कारण पुल कमजोर हो गया और देखते ही देखते गिर गया.


वही, बुधवार को जनता बाजार थाना क्षेत्र में गंडक नदी पर बना पुल तास के पत्तों की तरह बिखर गया था. इसके बाद इसी थाना क्षेत्र के सारण गांव में भी एक पुलिया ध्वस्त हो गई थी. अब सारण में ही तीसरा पुल गिरा है. लगातार पुल गिरने की घटनाओं से बिहार सरकार सकते में आ गई है और इसे रोकने के लिए रास्ते तलाश किए जा रहे हैं.

आपको बता दे, बिहार में पिछले 15 दिन के भीतर 10 पुलों के धराशायी होने के बाद सरकार की नींद टूटी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों की हाई लेबल मीटिंग बुला ली. बुधवार को मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक निर्देश जारी किए.

REPORT - DESWA NEWS