बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, जानिये 

बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण प्रक्रिया में किया बड़ा बदलाव, जानिये 

PATNA : बिहार के शिक्षा विभाग ने सरकारी शिक्षकों के स्कूल आवंटन और स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए एक बड़ा बदलाव किया है. इस बदलाव से पहले से काम कर रहे शिक्षक और BPSC से बहाल टीचर्स के लिए भी अच्छी खबर है. अब बिहार शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के स्थानांतरण और स्कूल आवंटन को लेकर जो प्रक्रिया की है. वह पूरी तरीके से ऑनलाइन और सॉफ्टवेयर आधारित होगा.

 

इसको लेकर विभाग में कहा कि, BPSC पास आवेदक स्थानांतरण के लिए पहले आवेदन देंगे और उसके बाद उनका स्थानांतरण किया जाएगा. सक्षमता परीक्षा के समय शिक्षकों से तीन जिलों के विकल्प लिए गए थे, उसी आधार पर उन्हें जिले आवंटित किए जाएंगे. यदि कोई शिक्षक अपने आवंटित जिला से संतुष्ट नहीं होंगे तो उनको फिर से सक्षमता परीक्षा देनी होगी. उसके बाद उस परीक्षा में प्राप्त अंक के आधार पर उस शिक्षक को जिला आवंटित करने का आधार बनाया जाएगा.

इस पूरी प्रक्रिया सॉफ्टवेयर के माध्यम से होने से प्रदर्शित बढ़ेगी और शिक्षकों को लगातार दौड़ धूप करने से मुक्ति मिलेगी. शिक्षक घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे और उन्हें स्कूल का आवंटन भी ऑनलाइन ही पता चल जाएगा.

REPORT - KUMAR DEVANSHU